Advertisement

हाथों में बंदूक, कई पिस्टल और सामने कारतूस का ढेर...मूसेवाला को मारने वाले शूटर के PHOTOS

Sidhu Moose Wala Murder Case Accused: सिद्धू मूसेवाला वाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शूटआउट में शामिल अंकित और उसके साथी सचिन भिवानी को गिरफ्तार किया है. ये दोनों लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के गैंग में काम करते थे.

मूसेवाला को गोली मारने वाले शूटर. मूसेवाला को गोली मारने वाले शूटर.
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • 29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
  • लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग ने किया मर्डर

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या में शामिल शूटर अंकित सिरसा (Ankit Sirsa) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से पकड़ा. अंकित सिरसा के साथ उसका साथी सचिन भिवानी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इन दोनों के पास से पंजाब पुलिस की तीन वर्दी के अलावा दो पिस्टल समेत डोंगल के साथ 2 मोबाईल सेट बरामद किए गए हैं.   

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 9वीं पास अंकित सिरसा ने चार महीने पहले ही लॉरेंस बिश्नोई की गैंग जॉइन की थी और पहला मर्डर उसने सिद्धू मूसेवाला का किया. 

स्पेशल सेल के हेड एचजीएस धालीवाल ने बताया कि 29 मई को हुई मूसेवाला की हत्या के बाद से  पुलिस की कई टीम काम करना शुरू कर दिया था. हत्याकांड के मास्टरमाइंड के बाद शूटर्स को पकड़ना मकसद था.

19 साल का शूटर अंकित सिरसा अपने साथी के संग.

पहले प्रियव्रत फौजी समेत तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया गया. दूसरे अन्य आरोपियों के लिए 6 राज्यों में हमारी टीम दौड़ाई गईं. बाकी शूटर दीपक मुंडे, मनप्रीत मन्नू और जगप्रीत रूपा अभी भी फरार हैं.

शूटर्स का मददगार सचिन भिवानी.

इसी बीच रविवार देर रात 11:15 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट से अंकित सिरसा पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि अंकित ने ही सिद्धू मूसेवाला के करीब जाकर अपने दोनों गोली चलाई थीं. वहीं, इसके साथी सचिन भिवानी को पकड़ा भी पकड़ा गया है. इसने शूटर्स की काफी मदद की थी.  

Advertisement

उधर, इससे पहले गिरफ्तार किए गए शूटर्स प्रियव्रत फौजी, केशव, कशिश, और दीपक की रिमांड खत्म हो चुकी है. इनमें से तीन को पटियाला हाउस कोर्ट पेश किया गया. प्रियव्रत उर्फ फौजी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. 14 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोर्ट में पेश किया था. इन सभी का पंजाब पुलिस अरेस्ट वारंट लेकर आई है. अब पंजाब पुलिस ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी. 

गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में जवाहरके गांव इलाके में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement