Advertisement

'आफताब मुझे खोज लेगा और मार देगा...', दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दिखाया श्रद्धा का वो वीडियो

दक्षिण दिल्ली की साकेत कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने अपनी दलील में कहा कि श्रद्धा वॉल्कर मामले में विश्वसनीय और पुख्ता सबूतों के जरिए आपत्तिजनक परिस्थितियां स्पष्ट रूप से सामने आती हैं. इस मामले से संबंधित सभी घटनाओं की परिस्थियों को देखते हुए आफताब के अपराध के बारे में एक निष्कर्ष निकलता है कि आरोपी ने सोच समझ कर इस घटना को अंजाम दिया.

श्रद्धा हत्याकांड श्रद्धा हत्याकांड
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला पर आरोप तय किए जा रहे हैं. सोमवार को दक्षिण दिल्ली की साकेत कोर्ट में पुलिस ने अपनी दलीलें पूरी कर ली हैं. जोर देकर कहा गया है कि आफताब ने सोची-समझी साजिश के तहत श्रद्धा की हत्या की. ये भी साफ कहा गया कि जितने भी अब तक शव के टुकड़े मिले हैं, वो श्रद्धा के डीएनए से मैच खाते हैं. इस मामले में अगली सुनवाई 25 मार्च को होने वाली है.

Advertisement

सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान दक्षिण दिल्ली की साकेत कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने अपनी दलील में कहा कि श्रद्धा वॉल्कर मामले में विश्वसनीय और पुख्ता सबूतों के जरिए आपत्तिजनक परिस्थितियां स्पष्ट रूप से सामने आती हैं. इस मामले से संबंधित सभी घटनाओं की परिस्थियों को देखते हुए आफताब के अपराध के बारे में एक निष्कर्ष निकलता है कि आरोपी ने सोच समझ कर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने सुनवाई के दौरान इस बात के भी सबूत दिए कि श्रद्धा और आफताब एक हिंसक रिश्ते में थे.

इस बारे में पुलिस ने कहा कि साक्ष्य से यह पता चलता है कि श्रद्धा और आफ़ताब का लिव इन रिलेशनशिप हिंसक था. श्रद्धा ने आरोप लगाया था कि आफ़ताब उसको मारता था, गाली देता था. आफ़ताब ने उसे मारने की कई बार कोशिश भी की. उसने श्रद्धा को टुकड़ों में काटने की धमकी भी दी थी. दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि श्रद्धा वालकर feom practo App के ज़रिए डॉक्टरों से परामर्श ले रही थी. अब यहां तक सुनवाई के दौरान पुलिस तमाम तर्क रख रही थी, लेकिन इसके बाद श्रद्धा का एक वीडियो भी कोर्ट में दिखाया गया. ये तब का वीडियो है, जब श्रद्धा काउंसलिंग ले रही थी. उस वीडियो में श्रद्धा कह रही थी कि आफताब मुझे खोज लेगा और मार देगा.

Advertisement

सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने ये दावा भी किया कि श्रद्धा के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए. मौके से एक क्रेडिट कार्ड भी मिला है. दिल्ली पुलिस ने ये जानकारी भी दी कि आरोपी आफताब के फ्रिज में आरी, पानी, क्लीनर रखने और अगरबत्ती खरीदने के भी सबूत हैं. अभी के लिए पूनावाला को मिले सरकारी वकील जावेद हुसैन ने दिल्ली पुलिस की दलीलों का जवाब देने के लिए समय मांगा. इसके बाद साकेत कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च तय कर दी.

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. आरोप है कि दिल्ली के महरौली में श्रद्धा के प्रेमी आफताब ने उसकी हत्या कर दी थी. आफताब ने पिछले साल 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी. इसके बाद शव के 35 टुकड़े किए थे. आफताब ने शव को रखने के लिए एक फ्रिज खरीदा था. इसमें उसने शव के टुकड़ों को रखा था. वह रोज रात को श्रद्धा के शव के एक टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने जाता था. इतना ही नहीं आफताब श्रद्धा की हत्या के बाद भी उसी फ्लैट में रह रहा था, इतना ही नहीं फ्लैट में उससे मिलने उसकी और गर्लफ्रेंड भी आती थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement