Advertisement

श्रद्धा हत्याकांड: 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया आफताब

श्रद्धा हत्याकांड मामले में साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. उसने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी थी और फिर उसके शरीर के कई टुकड़े भी किए थे. पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है.

श्रद्धा हत्याकांड श्रद्धा हत्याकांड
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

श्रद्धा हत्याकांड मामले में साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. उसने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी थी और फिर उसके शरीर के कई टुकड़े भी किए थे. पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है.

हैवानियत की हदें पार, सामने आई हर डिटेल

बताया जा रहा है कि श्रद्धा और आफताब दोनों मुंबई की एक बड़ी कंपनी में काम करते थे. वहीं पर दोस्ती हुई और फिर एक दूसरे को दिल दे बैठे. बाद में जब परिवार की तरफ से रिश्ते का विरोध किया गया तो दोनों अचानक से मुंबई छोड़ दिल्ली आ गए. वहां पर दोनों लिव इन में रहने लगे. श्रद्धा, आफताब पर शादी करने का दबाव बनाती थी, चाहती थी कि दोनों जल्द ही बस जाएं. लेकिन आफताब को ये मंजूर नहीं था और इसी वजह से झगड़े होते रहते थे. फिर एक दिन एक झगड़े में नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि आफताब ने श्रद्धा को जान से मार दिया. बाद में किसी को भनक ना लगे इसलिए श्रद्धा के शव के कई टुकड़े किए और एक-एक कर पास के ही एक जंगल में उन्हें फेंक आया.

Advertisement

बाद में जब श्रद्धा के परिवार को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो वे मुंबई से दिल्ली आए और पुलिस के पास जा अपहरण का केस दर्ज करवाया गया. फिर पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आफताब को खोज लिया और शनिवार को उसकी गिरफ्तारी हो गई. पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. 

स्वाति मालीवाल की पुलिस को चिट्ठी

पुलिस के मुताबिक आरोपी आफताब एक 300 लीटर का फ्रिज खरीद कर लाया था, उसने लाश के तमाम टुकड़े उसमें रख दिए थे. वो रोज रात को 2 बजे फ्लैट से निकलता था और एक लाश का टुकड़ा जंगल में फेंक आता था. पुलिस की मानें तो उसने तकरीबन 16 दिन तक ऐसे ही लाश टुकड़े फेंके थे. 

दिल्ली महिला आयोग स्वाति मालीवाल ने पुलिस को एक चिट्ठी लिख कई सवालों के जवाब मांगे हैं. उन्होंने पूछा है कि महरौली के ख़ौफ़नाक मर्डर में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. कैसे इतनी बड़ी वारदात 6 महीने पहले हुई और किसी को पता नहीं चला? क्या लड़की ने कोई घरेलू हिंसा या यौन शोषण की कम्प्लेंट दर्ज करायी थी? क्या इस आदमी को किसी और का सपोर्ट था? पुलिस को 18 नवंबर तक इस मामले में जवाब देने के लिए कहा गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement