Advertisement

श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को राहत, विशेष सरकारी वकीलों की नियुक्ति के प्रस्ताव को LG की मंजूरी

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली. सीएफएसएल जांच में इस बात की पुष्टि हो गई है कि जंगल में मिलीं हड्डियां श्रद्धा की ही हैं और पिता के डीएनए से उनका मिलान भी हो गया है. वहीं एलजी ने इस मामले में कोर्ट में पुलिस का प्रतिनिधित्व करने के लिए सरकारी वकीलों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है.

श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को डीएनए और CFSL रिपोर्ट में बड़ी सफलता (फाइल फोटो) श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को डीएनए और CFSL रिपोर्ट में बड़ी सफलता (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

Shraddha Murder Case: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में ट्रायल कोर्ट में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति के लिए दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस मामले में अब अधिवक्ता मधुकर पांडे और अमित प्रसाद विशेष लोक अभियोजक के रूप में दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Advertisement

वहीं दिल्ली पुलिस को इस केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है. महरौली के जंगलों से पुलिस को जो शव के टुकड़े हड्डियों के रूप में मिले थे, वे श्रद्धा वॉल्कर के ही थे. इन शव के टुकड़ों का श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान हो गया है. CFSL रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई है. इतना ही नहीं डीएनए टेस्ट के लिए पिता का सैंपल भी लिया गया था. अब श्रद्धा के पिता के डीएनए से इनका मिलान हो गया है.

फ्लैट से मिले ब्लड सैंपल भी मैच हुआ

डीएनए रिपोर्ट में आफताब के फ्लैट के अंदर बाथरूम और किचन से मिले खून के ट्रेसेस भी श्रद्धा से मैच कर गए. पुलिस के लिए बेहद मुश्किल केस है, इसलिए पुलिस बेहद सावधानी से आगे बढ़ रही है. जरूरत पड़ी तो कोर्ट से इजाजत लेकर दिल्ली पुलिस फिर आफताब से पूछताछ कर सकती है. 

Advertisement

CFSL से अभी दो रिपोर्ट मिली हैं, जबकि 3 रिपोर्ट आना बाकी हैं. श्रद्धा के वे कपड़े जो उसने आखिरी वक्त पहने हुए थे, उनमें से कुछ बरामद किए गए हैं, ये कपड़े जंगलों से मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. 

अभी न्यायिक हिरासत में है आफताब

वहीं आरोपी आफताब अभी 14 दिन की न्यायिक हिरासत है. 9 दिसंबर को साकेत कोर्ट ने आरोपी की हिरासत को और बढ़ा दिया था. वह वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ था. इससे पहले आफताब 13 दिन से तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में था, जहां से उसे पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट के लिए ले जाया गया था.

हत्याकांड से जुड़ी 35 चीजें हो चुकीं बरामद

श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस का दावा है कि आरोपी आफताब पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की निशानदेही पर अब 30 से 35 बरामदगी हो गई हैं. इनमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी शामिल है. इसके साथ ही आफताब के दिल्ली से बाहर आने-जाने के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस एंगल से भी जांच कर रही है कि आफताब ने जो दो हथौड़ी खरीदी थी, कहीं उससे तो नहीं श्रद्धा के सिर के टुकड़े किए थे और बाद में छोटी आरी से शरीर के टुकड़े कर दिए हों. अब तक श्रद्धा का सिर बरामद नहीं हो सका है.

Advertisement

18 मई को हुई थी श्रद्धा की हत्या

पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया था कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की. आफताब श्रद्धा का प्रेमी था. दोनों मुंबई के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले ही दिल्ली में शिफ्ट हुए थे. दिल्ली में दोनों महरौली में एक फ्लैट लेकर लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. आफताब ने बताया था कि श्रद्धा से उसका 18 मई को झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे. आफताब ने इस टुकड़ों को एक फ्रिज में रखा था. वह रोज रात में श्रद्धा के शव के एक टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने के लिए जाता था.

12 नवंबर को आफताब हुआ था अरेस्ट

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि श्रद्धा ने आफताब से ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया था. वह आफताब के अत्याचारों से परेशान हो चुकी थी. ऐसे में उसने अलग होने का फैसला किया. लेकिन आफताब को यह बात पसंद नहीं आई. उसने श्रद्धा की हत्या कर दी.

आफताब श्रद्धा की हत्या के बाद भी उसी फ्लैट में रहता रहा. यहां तक कि वह श्रद्धा का सोशल मीडिया अकाउंट्स भी इस्तेमाल करता रहा, ताकि किसी को उसकी हत्या का शक न हो. आफताब ने श्रद्धा के अकाउंट्स से 54 हजार रुपए भी ट्रांसफर किए थे. श्रद्धा के मोबाइल की लोकेशन और बैंक अकाउंट डिटेल से ही पुलिस आफताब तक पहुंची थी. पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

आफताब का पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट हुआ

पुलिस ने कोर्ट की अनुमति के बाद आफताब का पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट भी कर लिया है. टेस्ट के दौरान आफताब ने यह माना था कि उसने श्रद्धा की हत्या की. हालांकि, पुलिस को अभी भी श्रद्धा का सिर, कपड़े और उसका मोबाइल नहीं मिला है. ऐसे में जंगल में मिली हड्डियों का श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान को पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement