Advertisement

Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब के फ्लैट पर आने वाली लड़की की पहचान, दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने उस लड़की की पहचान कर ली है, जो श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब के महरौली स्थित फ्लैट पर आई थी. पुलिस के मुताबिक, लड़की डेटिंग एप बम्बल के जरिए उससे मिली थी और पेशे से साइकॉलोजिस्ट है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

दिल्ली पुलिस को श्रद्धा मर्डर केस में एक अहम सुराग हाथ लगा है. पुलिस ने उस लड़की की पहचान कर ली है, जिसे श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब अपने महरौली वाले फ्लैट पर लेकर आया था. दिल्ली पुलिस ने उस लड़की से भी पूछताछ कर ली है. 

आफताब उस लड़की से श्रद्धा के मर्डर के बाद डेटिंग एप बम्बल के जरिए मिला था. मोबाइल एप के जरिए संपर्क में आई उस लड़की को भी उसने अपने महरौली स्थित फ्लैट पर बुलाया था. ये लड़की जब फ्लैट पर आई थी तो आफताब श्रद्धा के शव के टुकड़े करके फ्रिज में रखे हुए था. पुलिस ने उस लड़की की पहचान कर उससे पूछताछ भी कर ली है. श्रद्धा के मर्डर के बाद फ्लैट पर आई ये लड़की पेशे से साइकॉलोजिस्ट है.  

Advertisement

उधर आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट सोमवार को रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में कराया जा सकता है. आफताब की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही है. इसलिए दिल्ली पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी और अदालत से उसकी कस्टडी बढ़ाने की मांग करेगी. अधिकारियों की मानें तो आफताब के नार्को टेस्ट के समय FSL की टीम मौजूद रहेगी. आज आफताब का मेडिकल टेस्ट हुआ और उसके फिट होने की रिपोर्ट भी आई है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आफताब के नार्को टेस्ट से श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस के रहस्य से पर्दा उठ सकता है. इस टेस्ट के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट ने इजाजत दे दी थी. 

पॉलीग्राफ टेस्ट का पहला चरण पूरा

पॉलीग्राफ टेस्ट का पहला चरण हो चुका है. इसमें आरोपी से केस से जुड़े 15 से 18 सवाल पूछे गए थे. अब रोहिणी स्थिति फोरेंसिक लैब में उन सवालों को पूछा जाएगा, जिनके आफताब ने अब तक ठीक से जवाब नहीं दिए. पॉलीग्राफ टेस्ट से जुड़े जानकार बताते हैं कि अगर वह सवालों के गलत जवाब देगा तो मशीन उसका झूठ पकड़ लेगी. उसके बाद उससे काउंटर सवाल पूछे जाएंगे. 

Advertisement

अब तक क्या बरामद हुआ? 

पुलिस ने आफताब का फोन बरामद किया है. अगर इसका डेटा निकालने में सफलता मिली तो पुलिस को बड़ी लीड मिल सकती है. श्रद्धा के शव को काटने वाले हथियार अब तक हाथ नहीं लगे हैं, लेकिन उस दुकान का पता लग गया है. उन बिल का भी पता लग गया है, जहां से सामान खरीदा गया है. इन बिल पर श्रद्धा का नंबर लिखा है. आफताब ने फ्रिज भी श्रद्धा के नाम पर खरीदा था. बाथरूम की टाइल्स में खून के निशान मिले हैं. मैदानगढ़ी के तालाब से तीन हड्डियां बरामद हुई हैं. जबड़ा भी मिला है. इनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.
 

आफताब ने 18 मई को दिया था वारदात को अंजाम 

मुंबई की श्रद्धा वॉल्कर आफताब के साथ दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में लिव इन में रह रही थी. आरोप है कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आफताब के मुताबिक, श्रद्धा उस पर शादी को लेकर दबाव डाल रही थी. आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए. उसने टुकड़ों को रखने के लिए एक फ्रिज भी खरीदा था. आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा था. वह रोज रात में शव के टुकड़े को महरौली स्थित जंगल में फेंकने जाता था. उसने ऐसा करीब 20 दिन तक किया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement