Advertisement

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केसः आफताब के खिलाफ आरोपों को साबित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने किया ये काम

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी आफताब अमीन पूनवाला प्रशिक्षित शैफ था और उसे मांस के वितरण, संचालन और संरक्षण से संबंधी सारी जानकारी थी. यहां तक कि पुलिस का कहना है कि आफताब को चाकुओं को संभालने की महारत भी हासिल थी.

आफताब ने पकड़े जाने के बाद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया था आफताब ने पकड़े जाने के बाद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया था
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने नई दलीलें पेश की हैं. इसके संबंध में पुलिस ने कोर्ट में कुछ नई जानकारी और दस्तावेज दाखिल किए हैं.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी आफताब अमीन पूनवाला प्रशिक्षित शैफ था और उसे मांस के वितरण, संचालन और संरक्षण से संबंधी सारी जानकारी थी. यहां तक कि पुलिस का कहना है कि आफताब को चाकुओं को संभालने की महारत भी हासिल थी. इस मामले में परिस्थितिजन्य सबूत मजबूत हैं और अभियुक्त के अपराध की ओर इशारा करते हैं. इससे ये साबित होता है कि आफताब ने ही श्रद्धा का कत्ल किया था.

Advertisement

पुलिस ने दाखिल की नई दलीलें
श्रद्धा मर्डर केस में अभियोजन पक्ष की ओर से पूरे मामले की जानकारी संक्षिप्त सारांश के तौर पर दाखिल की गई है. इस मामले में 24 फरवरी 2023 को जारी किए गए आदेश के अनुसार ये संक्षिप्त सारांश अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. इस मामले में गुमशुदगी की जानकारी मिलने के साथ ही 9 नवंबर 2022 को इस मामले की जांच शुरू हुई थी.

18 मई 2022 को हुआ था श्रद्धा का कत्ल
जांच में सामने आया है कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6.30 से 7.00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. चूँकि यह घटना लगभग 6 महीने बाद सामने में आई थी, जुर्म के अधिकांश निशान मिट गए थे. इसलिए यह मामला पूरी तरह से परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर आधारित है, जिसमें परस्पर जुड़े तथ्यों और परिस्थितियों की पूरी श्रृंखला तार्किक निष्कर्ष की ओर ले जाती है कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपराध किया था. 

Advertisement

पहले दोस्ती फिर लिव-इन
आरोपी और पीड़ित के बीच रिश्ते की टाइम लाइन भी बहुत महत्वपूर्ण है. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. वे लिव-इन रिलेशनशिप में एक साथ रहने लगे थे और खुद को एक शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक बाद एक किराए का मकान लिया था. जहां वे रहते थे.

साथ कर चुके थे काम
उनके काम करने की जगह पर एक जैसी ही थी. क्योंकि वे दोनों 2 जगहों पर एक साथ काम कर चुके थे. वहां उनके आस-पास जो सहकर्मी थे, उन्होंने भी उनके रिश्ते से जुड़ी बातें और तथ्यों को उजागर किया है. उनके बारे में सर्विस प्रोवाइडर और कुछ पेशेवरों ने भी गवाही दी है, जिससे आरोपी और पीड़िता के आचरण के बारे में जानकारी मिली. 

विवाद के बावजूद रहे साथ
इस अवधि के दौरान, उनके रिश्ते में खटास आ गई थी. और पीड़िता को आरोपी के शारीरिक हमले का सामना करना पड़ा. इसके कारण पुलिस को एक शिकायत भी दर्ज की गई थी. परिणामस्वरूप पीड़िता का इलाज भी कराया गया था. यहां बताना ज़रूरी है कि सभी विवादों और मतभेदों के बावजूद आरोपी और पीड़िता उस दौरान एक साथ रहते रहे, केवल उन 2 दिनों को छोड़कर जब पीड़िता एक होटल में रुकी थी. उन्होंने लगातार अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश की और इसके लिए मदद भी ली थी.

Advertisement

28 मार्च 2022 से 5 मई 2022
इस दौरान वो दोनों अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए लंबे टूर पर निकल गए थे. आरोपी और पीड़िता उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बैकपैकर ट्रिप पर गए थे और उनकी यात्रा दिल्ली में खत्म हुई थी. इस यात्रा के दौरान उनसे मिलने वाले कई गवाह सामने आए, जो उनके विवादों और मतभेदों से संबंधित बातों और तथ्यों को बयान करते हैं. 

5 मई 2022 से 13 मई 2022
वे दोनों पहली बार 5 मई 2022 को दिल्ली पहुंचे और अपने एक दोस्त के साथ रहे. इस दोस्त ने उनके बीच के विवादों और मतभेदों के जारी रहने के संबंध में बयान दिया है. लेकिन वे फिर भी एक साथ रहते रहे. इस दोस्त का घर एक ऐसी जगह पर है, जो बाद में उस जंगल के करीब है जहां श्रद्धा की लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाया गया था.

बता दें कि 18 मई 2022 को आफताब पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर लाश को कई टुकड़ों में महरौली इलाके में फेंक दिया था. अब इसी मामले में दिल्ली पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर सकती है. श्रद्धा की हत्या का आरोपी आफताब अभी तिहाड़ जेल में बंद है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement