Advertisement

आफताब ने कई हथियारों से किए थे शव के टुकड़े... जानें श्रद्धा मर्डर केस के बड़े अपडेट

श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब का गुरुवार को भी पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया. लेकिन उसकी खराब तबीयत की वजह से टेस्ट को बीच में ही रोकना पड़ा. अब शुक्रवार को फिर उसका पॉलीग्राफ टेस्ट होगा, फिर उसे कई सवालों का सामना करना पड़ेगा.

श्रद्धा हत्याकांड श्रद्धा हत्याकांड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब का गुरुवार को भी पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया. लेकिन उसकी खराब तबीयत की वजह से टेस्ट को बीच में ही रोकना पड़ा. अब शुक्रवार को फिर उसका पॉलीग्राफ टेस्ट होगा, फिर उसे कई सवालों का सामना करना पड़ेगा. गुरुवार को जब पुलिस द्वारा आफताब पर सवालों की बौछार की जा रही थी, उसकी तरफ से कई बड़े खुलासे किए गए. पुलिस को आफताब ने बताया कि उसने एक नहीं बल्कि कई हथियारों से श्रद्धा के टुकड़े किए थे. 

Advertisement

पुलिस को भी आफताब के घर से 5 बड़े चाकू मिले हैं. ये कोई सामान्य घर में इस्तेमाल होने वाले चाकू नहीं हैं, बल्कि इनकी लंबाई करीब 5-6 इंच हैं. बरामद इन पांचों चाकुओं को जांच के लिए भेज दिया गया है, फोरेंसिक टीम ही बता पाएगी की क्या इन चाकुओं का इस्तेमाल श्रद्धा की बॉडी को काटने के लिए आफताब ने किया था. लेकिन पुलिस अब तक दूसरा बड़ा हथियार आरी बरामद नहीं हो पाई है. अब ये कबूलनामा तो आफताब ने किया ही, इसके अलावा पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान भी उस पर सवालों की बौछार की गई थी. कई तरह के सवाल उसके सामने दागे गए थे.

पुलिस ने आफताब से तकरीबन 15 से 18 सवाल पूछे थे. पुलिस ने आफताब से कुछ इस तरह के सवाल किए थे. 1...श्रद्धा को मारा क्यों ? 2.. श्रद्धा से कहा मिले थे तुम ? 3..किस हथियार से मारा तुमने ? 4..क्या तुम्हे कोई पछतावा है ? 5... मारने के बाद तुमने श्रद्धा के साथ क्या किया ,जब तुम्हारा गुस्सा शांत हो गया फिर क्या किया ? 6.. श्रद्धा की बॉडी को तुमने मैनुअली काटा या किसी और तरीके से ? 7..क्या तुम्हे श्रद्धा पर बिलकुल भी दया नही आई ,ये काम करते हुए ? 8..शरीर के टुकड़ों को कहां कहां फेंका हैं तुमने ? 9...श्रद्धा को मारने के बाद तुमने क्या क्या किया क्या किसी और रिलेशन में भी तुम रहे हो ? 10..जब श्रद्धा यहां आई, क्या तुम्हारी पहले से प्लानिंग थी उसे मारने की? 11.. तुम क्राइम खुद काबुल क्यों नहीं कर रहे हो, अगर तुम्हे गिल्ट है? 12.. क्या तुम पुलिस को सब सच बता रहे हो? 

Advertisement

अब आफताब ने इन सवालों के क्या जवाब दिए, उसकी तरफ से कितने कबूलनामे हुए, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि इस पॉलीग्राफ टेस्ट के दम पर ही पुलिस को इस मामले में बड़े ब्रेकथ्रू मिलेंगे. शुक्रवार को फिर आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होने वाला है. इससे पहले भी दो दिन तक आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया था. लेकिन दोनों ही दिन उसकी तबीयत बीच में खराब हुई, जिस वजह से टेस्ट रोकना पड़ गया. वैसे गुरुवार को दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में पुलिस किसी शव के कई टुकड़े पड़े मिले. ये जानकारी फरीदाबाद पुलिस द्वारा दिल्ली पुलिस को भी दी गई. असल में दिल्ली पुलिस क्योंकि इस समय श्रद्धा के शव के टुकड़े तलाश रही है, इसी वजह से फरीदाबाद पुलिस द्वारा वो जानकारी साझा की गई. अब फरीदाबाद में मिले शव श्रद्धा के हैं या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं है.

केस की बात करें तो मुंबई की श्रद्धा वॉल्कर आफताब के साथ दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में लिव इन में रह रही थी. आरोप है कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आफताब के मुताबिक, श्रद्धा उस पर शादी को लेकर दबाव डाल रही थी. आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए. उसने टुकड़ों को रखने के लिए एक फ्रिज भी खरीदा था. आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा था. वह रोज रात में शव के टुकड़े को महरौली स्थित जंगल में फेंकने जाता था. उसने ऐसा करीब 20 दिन तक किया.     

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement