Advertisement

Shradha Murder Case: पुलिस को मिली रीढ़ की हड्डी, जंगल से अब तक 10 बॉडी पार्ट्स बरामद

दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगल में श्रद्धा की जो हड्डियां बरामद हुई हैं वो शरीर के पिछले हिस्से की हैं. रीड की हड्डी समेत अबतक ऐसे करीब 10 बॉडी पार्ट्स मिल चुके हैं. इसके अलावा कुछ हड्डियां नाले से भी बरामद हुई हैं. 

फाइल फोटो फाइल फोटो
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगल में श्रद्धा की जो हड्डियां बरामद हुई हैं वो शरीर के पिछले हिस्से की हैं. रीड की हड्डी समेत अबतक ऐसे करीब 10 बॉडी पार्ट्स मिल चुके हैं. इसके अलावा कुछ हड्डियां नाले से भी बरामद हुई हैं. 

दिल्ली पुलिस को रीढ़ की हड्डी के नीचे का हिस्सा समेत बॉडी के 10 पार्ट्स मिल चुके हैं. पुलिस को फ्लैट की किचन में खून के धब्बे भी मिले हैं, जिनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि खून के धब्बे किसके हैं. 

Advertisement

आफताब ने फ्रिज को केमिकल से साफ किया था ताकि पकड़े जाने पर फोरेंसिक जांच को गच्चा दे सके. दिल्ली पुलिस श्रद्धा के पिता को जल्द ही DNA सेंपल के लिए बुलाएगी. जिसके बाद ब्लड सैंपल को और हड्डियों के सैंपल को FLS को भेजा जाएगा, जिसके बाद FSL DNA जांच करेगी. 

अब तक की तफ्तीश के बाद पुलिस को शक है कि कत्ल के बाद श्रद्धा के शव के बाथरूम में  टुकड़े किये गए थे. साथ ही आरोपी शावर से पानी चलाकर छोड़ देता था ताकि शव आसानी से कट जाए और खून बह जाए. आफताब के साथ FSL टीम उसके फ्लैट पर जांच के दौरान मौजूद थी. 

साकेत कोर्ट ने दी नार्को टेस्ट की इजाजत

इससे पहले दिल्ली की साकेत कोर्ट ने श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट की इजाजत दे दी है. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी. पुलिस का कहना है कि आफताब पुलिस पूछताछ में को-ऑपरेट नहीं कर रहा था और पुलिस की जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा था.   

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में लगाई थी याचिका

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में जो याचिका लगाई थी उसमें कहा गया था कि आफताब श्रद्धा के मोबाइल और कत्ल के लिए इस्तेमाल आरी के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहा है. कभी मोबाइल महाराष्ट्र में तो कभी दिल्ली में फेंकने की बात बता रहा है. इसके साथ ही हथियार के बारे में भी सही जानकारी नहीं दे रहा है. दिल्ली पुलिस नार्को टेस्ट के जरिए आफताब से पूरा सच और मोबाइल, हथियार बरामद करना चाहती है. 

मनोरोग विशेषज्ञ की मदद ले रही पुलिस

दिल्ली पुलिस आफताब से पूछताछ के लिए मनोरोग विशेषज्ञ की मदद भी ले रही है. दरअसल जिस तरह से उसने कत्ल की इस वारदात को अंजाम दिया वो बेहद चौंकाने वाला है. जब उससे पूछताछ की जा रही है उस समय उसकी मानसिक स्थिति को समझने के लिए एक मनोरोग विशेषज्ञ भी पुलिस की टीम के साथ होता है.

मई में दिल्ली के महरौली में हुए थे शिफ्ट 

आफताब और श्रद्धा मई में दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में शिफ्ट हुए थे. इसके बाद दोनों के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ. आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए. आफताब ने शव के टुकड़ों को 300 लीटर के फ्रिज में रख दिया. वह शव के एक टुकड़े को फ्रिज से निकालकर देररात में जंगल में फेंकने के लिए जाता था. पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा की मौत के बाद जब कोई दूसरी महिला आफताब के फ्लैट पर आती थी, तो वह शव के टुकड़ों को फ्रिज से निकालकर अलमारी में रख देता था, ताकि कोई फ्रिज खोले तो उसे शक न हो.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement