Advertisement

अगर पंजाब पुलिस की ये बात मान जाती CBI तो बच सकते थे मूसेवाला

मूसेवाला हत्याकांड से 10 दिन पहले पंजाब पुलिस की तरफ से सीबीआई को एक बड़ा प्रस्ताव भेजा गया था. मांग हुई थी कि गैंगस्टर गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया जाए.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • हत्या से 10 दिन पहले हो सकता था गोल्डी बरार पर एक्शन
  • पंजाब पुलिस रेड कॉर्नर नोटिस जारी करना चाहती थी

सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर बड़ा खुलासा हुआ है. मूसेवाला की हत्या से 10 दिन पहले ही गैंगस्टर गोल्डी बरार के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी थी. पंजाब पुलिस गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करना चाहती थी. इस सिलसिले में उसकी तरफ से सीबीआई को एक प्रस्ताव भी दिया गया था. जोर देकर कहा गया था कि गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया जाए. अगर समय रहते ऐसा कर दिया जाता तो सिंगर सिद्धू मूसेवाला की जान बच सकती थी.

Advertisement

जो जानकारी मिली है कि उसके मुताबिक पंजाब पुलिस ने 19 मई को सीबीआई को एक प्रस्ताव भेजा था. मांग की गई थी कि गैंगस्टर गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाए. पंजाब पुलिस के पास पहले से ही बरार के खिलाफ तमाम सबूत थे, उसके कारनामों सारा कच्चा चिट्ठा मौजूद था, ऐसे में तभी उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती थी. लेकिन किन कारणों से सीबीआई ने तब गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी नहीं किया, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है.

गोल्डी बरार की बात करें तो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में वो मुख्य आरोपी माना जा रहा है. लॉरेंस बिश्नोई के साथ साजिश रच उसने ही इस वारदात को अंजाम दिलवाया है. साल 2017 में स्टूडेंट वीजा पर गोल्डी कनाडा चला गया था. वो पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है. लंबे समय से बिश्नोई की गैंग का वो एक सक्रिय सदस्य रहा है. पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ पहले से दो FIR दर्ज कर रखी थीं. उन्हीं के आधार पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी होना था. लेकिन दस दिन बीत गए और मूसेवाला की बीच सड़क पर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस केस में अबतक 9 गिरफ्तारी कर ली हैं. लेकिन इनमें से कोई भी ऐसा नहीं है जो उस हत्याकांड में, मतलब गोलियां चलाने में शामिल रहा हो.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement