Advertisement

Sonali Phogat Case: पकड़ा गया एक और ड्रग्स पेडलर, अब तक 5 गिरफ्तार

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. अंजुना पुलिस ने इस मामले में एक और ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है. उसका नाम रामा बताया जा रहा है, जबकि हत्याकांड में अब तक कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

सोनाली फोगाट हत्याकांड में दो नई गिरफ्तारी सोनाली फोगाट हत्याकांड में दो नई गिरफ्तारी
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अंजुना पुलिस ने शनिवार को एक और ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है. सोनाली फोगाट हत्याकांड में अब तक कुल 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

गिरफ्तार किए गए ड्रग्स पेडलर की पहचान रामा के तौर पर की गई है. इस मामले में अन्य आरोपी सुधीर सांगवान से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां हासिल हुईं. इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए ड्रग्स पेडलर रामा की गिरफ्तारी संभव हुई है.

Advertisement

वॉशरूम में मिला था ड्रग्स

मामले की जांच के दौरान Curlies रेस्टोरेंट के वॉशरूम से पुलिस को ड्रग्स मिला था. सोनाली फोगाट को मौत से पहले ये ड्रग्स दिया गया था. ये Metamemphatamine नाम का ड्रग्स है.

पुलिस ने अब तक की जांच में पाया है कि ड्रग्स की सप्लाई दत्ताप्रसाद गोनकर ने की थी. वह Hotel Grand Leoney Resort में एक रूम ब्वॉय के तौर पर काम करता है. अंजुना में बने इसी रिसॉर्ट में सोनाली फोगाट रुकी थीं.

पुलिस ने NDPS Act की धारा- 22(b), 29 और 25 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में Curlies रेस्टोरेंट के मालिक एडविन न्यून्स और दत्ताप्रसाद गोनकर की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और अन्य आरोपी सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Advertisement

हरियाणा CM से मिलेगा परिवार

सोनाली फोगाट की मौत के मामले में पहले हार्ट अटैक की बात कही जा रही थी, फिर सोनाली के परिवार ने सुधीर पर शक जाहिर किया और अब गोवा पुलिस ड्रग्स थ्योरी के एंगल पर जांच-पड़ताल कर रही है. हालांकि इस मामले में सोनाली के परिवार का कहना है कि वे नहीं चाहते कि यह मामला भी दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के केस की तरह हो जाए.

वहीं, आज देर रात तक सोनाली फोगाट के परिजन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलेंगे. सोनाली के परिजन हिसार से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. संभावना है कि सीएम से देर रात तक मुलाकात हो सकती है. सोनाली के परिजन मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की जांच सीबीआई से करवाए जाने की मांग कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement