Advertisement

सोनीपत: रेसलर निशा को छेड़ता था कोच पवन, विरोध करने पर भाई समेत ले ली जान

हरियाणा के सोनीपत के हलालपुर में कुश्ती एकेडमी में महिला पहलवान निशा और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इतना ही हमले में पहलवान की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई. मां का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रही है. हत्या का आरोप कोच पवन और उसके साथियों पर लगा है. बताया जा रहा है कि हत्या की वजह महिला पहलवान के साथ छेड़खानी का विरोध करना बताया गया है.

आरोपी कोच पवन आरोपी कोच पवन
अरविंद ओझा/राहुल रावत
  • सोनीपत,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारी महिला रेसलर और उसके भाई को गोली
  • हमले में मां भी घायल, कोच पवन पर हमले का आरोप
  • आरोपी पवन पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित

हरियाणा के सोनीपत में एक रेसलिंग एकेडमी में कोच ने महिला पहलवान और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि कोच पवन मृतक पहलवान निशा के साथ छेड़छाड़ करता था. विरोध करने पर उसने निशा और उसके भाई पर हमला कर दिया. उधर, मृतक पहलवान के पिता ने कोच पवन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निशा के पिता दयानंद का कहना है कि पवन ने उनकी बेटी का ब्रेनवॉश कर दिया था, वह उससे अक्सर पैसे मांगता रहता था. दयानंद का दावा है कि उन्होंने करीब 3.5 लाख रुपए पवन को दिए थे. 

Advertisement

दयानंद ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के फोन पर दोपहर करीब 2.30 बजे कॉल किया. तब किसी ने फोन उठाकर कहा कि उनके बेटे की लाश रोड पर पड़ी है. दयानंद ने आरोप लगाया कि  पवन ने उनकी बेटी का ब्रेनवॉश कर दिया था, वह पैसे मांगता रहता था. उन्होंने उसे करीब 3.5 लाख रुपए भी दिए थे. 

साढ़े तीन लाख रुपए भी ऐंठे, निशा के कोच पर पिता के चौंकाने वाले खुलासे 

निशा को बड़ा रेसलर बनाने के सपने दिखाता था कोच
दयानंद ने कहा, हमने उसके खिलाफ छेड़छाड़ की खबरें सुनी थीं. निशा युवा रेसलर थी. वह रेसलिंग की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहती थी. कोच अक्सर उसे और परिवार से कहता था कि वह इसे बड़ा बनाएगा. दयानंद ने बताया कि उनकी बेटी ने यूनिवर्सिटी स्तर पर एक मेडल जीता था, और इसकी पुरस्कार राशि भी कोच के दे दी थी. 

Advertisement

सुशील कुमार की मौजूदगी में हुआ था एकेडमी का उद्घाटन
दयानंद ने बताया कि कोच पवन हलालपुर गांव का नहीं था. इस गांव से सिर्फ निशा ही रेसलिंग सीखने जाती थी. दयानंद के मुताबिक, उनके परिवार में ही पवन की शादी हुई थी. 2 साल पहले एकेडमी के उद्घाटन के मौके पर सुशील कुमार आए थे. लेकिन उसके बाद वे कभी नहीं आए. दयानंद ने कहा, गांव वालों का आरोप है कि उसने जमीन पर कब्जा कर ये एकेडमी बनाई है. 

छेड़छाड़ का है मामला?
हरियाणा के सोनीपत के हलालपुर में कुश्ती एकेडमी में महिला पहलवान निशा और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इतना ही हमले में पहलवान की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई. मां का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रही है. हत्या का आरोप कोच पवन और उसके साथियों पर लगा है. बताया जा रहा है कि हत्या की वजह महिला पहलवान के साथ छेड़खानी का विरोध करना बताया गया है. पुलिस ने कोच और उसकी पत्नी पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पवन पिछले चार साल से कुश्ती सिखा रहा था. परिजनों का आरोप है कि कोच निशा पर बुरी नजर रखता था. 

बाइक से फरार हुआ पवन 
वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी पवन हत्याकांड के बाद सचिन नाम के शख्स के साथ बाइक से भागा है. हमारी टीमें लगी हुई हैं. हम उसे जल्द गिरफ्तार कर लेंगे. हालांकि, अभी पवन के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. वह यहां करीब 5 सालों से रह रहा था. पुलिस ने आरोपी पवन के ऊपर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement