Advertisement

UP: सपा MLA इरफान सोलंकी और बिल्डर शौकत पहलवान की 20 करोड़ की संपत्ति जब्त

गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी और बिल्डर शौकत पहलवान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. दरअसल, पुलिस ने उनकी 20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि इरफान सोलंकी, रिजवान, पहलवान और उनके अन्य सहयोगियों की कथित तौर पर दो दर्जन से अधिक संपत्तियों की पहचान की गई है.

  समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी (File Photo) समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी (File Photo)
aajtak.in
  • कानपुर,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

कानपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और बिल्डर शौकत पहलवान की 20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार (आज) को शौकत पहलवान और उसके परिवार के सदस्यों की और भी संपत्तियां जब्त की जाएंगी.

एजेंसी के मुताबिक फीलखाना के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) सुनील कुमार ने कहा कि जाजमऊ इलाके में हिलाल कंपाउंड में 20 करोड़ रुपये मूल्य के 27 फ्लैट गैंगस्टर्स एक्ट के तहत जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जमीन कथित तौर पर पहलवान द्वारा बिल्डर समझौते पर ली गई थी और इरफान सोलंकी ने इसमें अवैध रूप से अर्जित धन इन्वेस्ट किया था.

Advertisement

इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान को दिसंबर में कथित तौर पर उत्पीड़न और प्लॉट हड़पने के लिए उसके घर में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में पुलिस ने इरफान और तीन अन्य आरोपी पहलवान, इज़राइल और मोहम्मद शरीफ के खिलाफ यूपी गैंगस्टर्स और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम लगाया था. चार बार के विधायक इरफान सोलंकी फिलहाल महराजगंज जेल में बंद हैं.

एसएचओ सुनील कुमार ने कहा कि इरफान सोलंकी, रिजवान और पहलवान की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुक्रवार को शुरू हुई. उन्होंने कहा कि ग्वालटोली, सिविल लाइंस में कथित तौर पर पहलवान और उसके परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाली कई इमारतों को शनिवार को जब्त कर लिया जाएगा.

वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि इरफान सोलंकी, रिजवान, पहलवान और उनके अन्य सहयोगियों की कथित तौर पर दो दर्जन से अधिक संपत्तियों की पहचान की गई है, जिन्होंने उन्हें अवैध तरीकों से इकट्ठा किया था. उन्होंने कहा कि ये संपत्तियां करीब 150 करोड़ रुपये से अधिक की हैं, जो ग्वालटोली, सिविल लाइंस, चमनगंज, बेकनगंज, अनवरगंज, जाजमऊ और पड़ोसी उन्नाव जिले में स्थित हैं. आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि हमने सपा विधायक और उनके कुछ साथियों की संपत्तियों का पता लगाने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण और कानपुर नगर निगम से मदद मांगी थी.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement