Advertisement

Hyderabad: रात एक बजे नाबालिग बेटी कर रही थी फोन पर बात, गुस्साए पिता ने कर दी हत्या

नाबालिग फोन पर किसी से बात कर रही थी. कमरे में पहुंचे पिता ने बेटी से मोबाइल फोन अनलॉक करने को कहा, लेकिन बेटी ने बात नहीं मानी. इसके बाद गुस्साए सौतेले पिता ने बेटी का गला दबा दिया. इस दौरान बेटी की मौत हो गई. बाद में आरोपी पिता ने खुद पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया.

लाल घेरे में आरोपी पिता और मृतक नाबालिग बेटी. लाल घेरे में आरोपी पिता और मृतक नाबालिग बेटी.
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

हैदराबाद (Hyderabad) में पिता ने अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी पिता ने बेटी को किसी से रात में फोन पर बात करते हुए देख लिया था. गुस्साए पिता ने आव देखा न ताव और बेटी का गला दबा दिया. बेटी की हत्या के बाद पिता ने थाने में सरेंडर भी कर दिया है. घटना शनिवार-रविवार रात एक बजे हुई थी.

Advertisement

शहर के मुर्शिदाबाद थाने क्षेत्र के बकरम इलाके में रहने वाला मोहम्मद तौफीक अपनी दूसरी पत्नी और दो सौतेली बेटियों के साथ रहता है. रविवार देर रात एक बजे तौफीक को बेटी के कमरे से कुछ आवाज आई. उसने देखा तो 17 साल की नाबालिग बेटी फोन पर किसी से बात कर रही थी.

बेटी का घोंटा गला

गुस्से में आए तौफीक ने बेटी से उसका मोबाइल छीन लिया और फोन अनलॉक करने को कहा, लेकिन बेटी ने पिता की बात नहीं मानी. दोनों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद होने लगा. तभी आगबबूला हुए तौफीक ने बेटी का गला दबा दिया. दम घुटते ही बेटी की जान चली गई. 

थाने ने किया सरेंडर

तीन बजे करीब तौफीक ने बेटी की हत्या की थी. इसके बाद सुबह 6 बजे वह मुर्शिदाबाद थाने गया और सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता को नाबालिग के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement