
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने आप नेता सत्येंद्र जैन 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए हैं. सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश ने इस मामले में एलजी से जांच कराने की मांग की है.
सुकेश ने अपने पत्र में लिखा, सत्येंद्र जैन ने मुझे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया. दबाव के चलते 2-3 महीनों के अंतराल में 10 करोड़ की राशि मुझसे वसूल की गई. सुकेश ने दावा किया कि पूरा पैसा कोलकाता में सत्येंद्र जैन के करीबी चतुर्वेदी द्वारा लिया गया. इस तरह से मैंने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए का भुगतान किया.
मुझे जेल डीजी और प्रशासन द्वारा धमकाया गया- सुकेश
सुकेश ने कहा कि सत्येंद्र जैन पिछले 7 महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्होंने मुझे डीजी जेल संदीप गोयल और जेल प्रशासन द्वारा धमकाया. मुझसे हाईकोर्ट में दायर शिकायत को वापस लेने के लिए कहा गया. मुझे परेशान किया गया और धमकी दी गई.
सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे 2017 में गिरफ्तार किया गया था. मैं तिहाड़ जेल में बंद था. सत्येंद्र जैन उस वक्त जेल मंत्री थे. वे कई बार जेल आए और मुझसे कहा कि मैं जांच एजेंसी के सामने आप को दिए चंदे के बारे में जानकारी न दूं.
एलजी को लिखे पत्र में चंद्रशेखर ने कहा, 2019 में सत्येंद्र जैन फिर जेल में आए. उस वक्त उनके साथ उनके सचिव और दोस्त सुशील थे. सत्येंद्र जैन ने मुझसे हर महीने 2 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी के तौर पर मांगे. ताकि मैं जेल में सुरक्षित रह सकूं और मुझे जेल में बेसिक सुविधाएं मिल सकें.
आप को 50 करोड़ से ज्यादा चंदा दिया- सुकेश
सुकेश ने दावा किया है कि वह सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता है. उसने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी ने उससे दावा किया था कि उसे दक्षिण भारत में अहम पद दिया जाएगा, ऐसे में उसने पार्टी को 50 करोड़ से ज्यादा चंदा दिया. इतना ही नहीं सुकेश ने मुताबिक, पार्टी ने उसे राज्यसभा में भेजने में मदद का भी भरोसा दिया था.
बीजेपी ने आप पर साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. संबित पात्रा ने कहा कि ठग के घर में ठगी हो गई है. ठग और घट के घर मे ठगी करने वाले का नाम सुकेश चंद्रशेखर और आम आदमी पार्टी है. सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में रह कर भी ठगी की है. सुकेश चंद्रशेखर और सतेन्द्र जैन 2015 से मित्र हैं और आम आदमी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा देने का वादा किया और साउथ का बड़ा नेता बनाने की बात कही थी. इसके बदले 50 करोड़ लिए.
पात्रा ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर जब तिहाड़ जेल में था और सतेंद्र जैन जेल मंत्री थे वे उनसे मिलने आते थे. 2 करोड़ के बदले जेल में सुविधा देने की बात की जाती है. इसके तहत 10 करोड़ रुपये दिए गए. अन्ना हजारे ने कुछ महीने पहले जो चिठ्ठी लिखी थी उसमें राजनीति का चाल चरित्र बदलने वाले ठग पार्टी बन गई है. सुकेश चंद्रशेखर ने अपने हाथ से LG को चिठ्ठी लिखी है.
केजरीवाल ने दावे को झूठा बताया
सुकेश चंद्रशेखर के आप नेता सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए देने के दावे को केजरीवाल ने झूठा बताया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने के लिए सुकेश चंद्रशेखर की कहानी बनाई है. बीजेपी सुकेश चंद्रशेखर के कंधे से बंदूक चलाने की कोशिश कर रही है. पंजाब चुनाव से पहले ये लोग कुमार विश्वास को लेकर आए थे.