Advertisement

जिसकी मदद करने पर नप चुके 82 अफसर, उस सुकेश चंद्रशेखर के पास जेल में कहां से आया इतना सामान?

जब मंडोली जेल में गुरुवार को छापेमारी की गई तो सुकेश चंद्रशेखर के पास से GUCCI की चप्पल मिली, जिनकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है. इसी तरह से उसके पास से दो जींस बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत 80 हजार रुपये बताई जा रही है.

रोहिणी जेल में भी सुकेश ने करोड़ों रुपये की रिश्वत देकर खूब ऐश काटी थी रोहिणी जेल में भी सुकेश ने करोड़ों रुपये की रिश्वत देकर खूब ऐश काटी थी
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

देश का सबसे बड़ा ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. राजधानी दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश की सेल में अचानक छापेमारी की गई तो अधिकारी हैरान रह गए. सुकेश की सेल से ऐसा सामान बरामद हुआ, जो किसी कैदी के पास नहीं होना चाहिए. मगर अब सवाल उठ रहा है कि आखिर रोहिणी जेल में करोड़ों की रिश्वत देकर ऐश करने वाले सुकेश के पास ये सामान आया कैसे? आखिर कौन है सुकेश का मददगार?

Advertisement

सेल से मिला लाखों का सामान
ये सवाल हम इसलिए उठा रहे हैं कि गुरुवार को जब मंडोली जेल में छापेमारी की गई तो सुकेश चंद्रशेखर के पास से GUCCI की चप्पल मिली, जिनकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है. इसी तरह से उसके पास से दो जींस बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत 80 हजार रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा भी जो सामान उसकी सेल से मिला है, वो लाखों रुपये का है. जिसे देखकर जेल अधिकारी भी हैरान रह गए.

जेलर ने सीआरपीएफ की टुकड़ी के साथ की रेड
सुकेश की सेल में जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह ने सीआरपीएफ (CRPF) की टुकड़ी के साथ छापेमारी की थी. हालांकि सुकेश चंद्रशेखर को ज़रा भी उम्मीद नहीं थी कि उसकी सेल में ऐसे अचानक छापा पड़ जाएगा. छापे की कार्रवाई खत्म होने के बाद महाठग सुकेश भावुक हो गया और जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने फूट फूट कर रोने लगा.

Advertisement

जेल कर्मचारियों-अधिकारियों पर सवाल
इस कार्रवाई के दौरान लाखों के सामान की बरामदगी एक बार फिर जेल प्रशासन पर सवाल उठा रही है. जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत के बिना इस तरह का सामान सेल में ले जाना किसी भी कैदी के लिए मुमकिन नहीं है. इस कार्रवाई के बाद मंडोली जेल के अधिकारी और कर्मचारी भी शक के दायरे में आ गए हैं. अब जेल प्रशासन को इन सवालों को जवाब तलाश करने होंगे. मसलन-

- सुकेश चंद्रशेखर की सेल में ये महंगा सामान कैसे पहुंचा?
- जेल में सुकेश तक ये सारा सामान पहुंचाने में किसका हाथ है? 
- कौन है, जो जेल में सुकेश की मदद कर रहा है?
- क्या रोहिणी जेल की तरह सुकेश मंडोली जेल में भी रिश्वत बांट रहा है?
- क्या रिश्वत के बल पर सुकेश ने मंडोली जेल को भी अपनी आरामगाह बना लिया है?

रोहिणी जेल का रिश्वत कांड
असल में जब देश का सबसे बड़ा ठग या यूं कहें कि सबसे बड़ा नटवरलाल सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली की रोहिणी जेल के वार्ड नंबर 3 और बैरक नंबर 204 में बंद था. तो उसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं, जो 7 अगस्त 2021 की बताई जा रही थीं. उन तस्वीरों से खुलासा हुआ था कि ठग-ए-आज़म सुकेश को बाकायदा जेल के अंदर एक पूरा बैरक ही अलग से दे दिया गया था. जहां बकायदा पर्देदारी की गई थी. सीसीटीवी कैमरों को धोखा देने के लिए पर्दे डाले गए थे

Advertisement

9 जुलाई 2022
इस रिश्वत कांड का खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने रोहिणी जेल के 82 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. जेल स्टाफ पर आरोप है कि ये लोग सुकेश चंद्र शेखर से करीब 1.5 करोड़ रुपये प्रतिमाह रिश्वत के तौर पर लेते थे. आरोप है कि सुकेश अलग से बैरक उपलब्ध करवाने और जेल में मोबाइल फोन यूज करने समेत अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने के नाम पर ये रकम अफसरों को देता था. इस मामले में 15 जून 2022 को FIR दर्ज हुई है.

23 अगस्त 2022
रिश्वत कांड का खुलासा होने के बाद ही 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर को रोहिणी जेल से मंडोली जेल में शिफ्ट किया गया था. यह कार्रवाई देश की सबसे बड़ी अदालत के आदेश पर की गई थी. उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर सुकेश को मंडोली जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया था. सुकेश चंद्रशेखर पर इल्जाम था कि उसने तिहाड़ की रोहिणी जेल में 1 करोड़ रुपया महीना देकर खूब ऐश काटी थी. उसकी करतूत सामने आने पर जेल के कई अफसर और कर्मचारी नप गए थे. सुकेश की पत्नी लीना भी तिहाड़ जेल में बंद है.

Advertisement

12 महीने के 12 करोड़
दिल्ली में तिहाड़ से जुड़ी रोहिणी जेल में एक करोड़ रुपये महीना देकर सुकेश ने जमकर मनमर्जी की थी. अंदर जेल का पूरा स्टाफ और साथ में जेलर भी उसकी खिदमत में हाजिर रहता था. 12 महीनों से देश का सबसे बड़ा ठग जेल को 12 करोड़ रुपये किराया दे चुका था. लेकिन जब जेल के अंदर की कुछ तस्वीरें और खेल बाहर आया तो देखने-सुनने वाले हैरान रह गए थे.

वायरल हो गई थीं जेल की तस्वीरें
तिहाड़ की रोहिणी जेल से बाहर आई कुछ तस्वीरों ने हंगामा खड़ा कर दिया था. उसी जेल के वार्ड नंबर तीन और बैरक नंबर 204 में देश का सबसे बड़ा ठग या सबसे नटवरलाल कहिए सुकेश चंद्रशेखर बंद था. वो भी पिछले करीब एक साल से. जो कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं, वो 7 अगस्त 2021 की थीं. ठग-ए-आज़म को बाकायदा जेल के अंदर एक पूरा बैरक ही अलग से दिया गया था. 

निगरानी के लिए 55 सीसीटीवी कैमरे
दरअसल, एक वक्त में तिहाड़ जेल ने कहा था कि सुकेश पर नजर रखने के लिए उसकी बैरक के इर्द-गिर्द 55 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. अब कैमरों को छुपाना और ढकना था. लिहाज़ा पर्दे, तौलिए, कपड़े यहां तक कि पानी की बोतलों तक से कैमरों को ढक दिया गया था. ताकि पर्दे के पीछे से सुकेश अपना धंधा आसानी और आजादी से चलाता रहे.

Advertisement

पैसे देकर करता था ऐश
अब आप जानना चाहते होंगे कि जेल में इतनी मेहरबानी के बदले जेल स्टाफ का क्या फायदा? तो जनाब जेल में मुफ्त कुछ नहीं मिलता. यहां सब माया का खेल होता है. एक साल तक जेल में ही बैठकर सुकेश 200 करोड़ रुपये कमा सकता है तो क्या कुछ करोड़ जेल स्टाफ को नहीं दे सकता? उसने जेल में दिल खोलकर पैसे दिए थे. महीने का करीब एक करोड़. यानी एक साल में लगभग 12 करोड़ रुपये.

पुलिस ने चार्जशीट में किया था खुलासा
तिहाड़ जेल पर ये इल्जाम खुद पुलिस ने लगाया था, वो भी चार्जशीट में. दरअसल, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस पूरे मामले की जांच की थी. तब उसी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें कहा गया था कि जेल के अंदर जेल स्टाफ पूरी तरह बिके हुए थे. जेल में ऊपर से नीचे तक हर एक को सुकेश पैसे देता था. वो भी एक महीने का एक करोड़.

जेल में 2 आईफोन इस्तेमाल करता था सुकेश
चार्जशीट में खुलासा किया गया था कि सुकेश के पास जेल में पूरे साल भर तक मोबाइल था. आईफोन 12 प्रो और आईफोन 11. इन्ही मोबाइल नंबरों से वो जेल में बैठ कर ही बाहर के लोगों को चूना लगाता और उनसे पैसे ऐंठता था. साल भर में अकेले जेल में ही बंद एक बिजनेसमैन की पत्नी से उसने करीब 200 करोड़ रुपए वसूले थे. कई बार तो पैसे लेने के लिए उसने जेल के स्टाफ को उन्हीं की गाड़ी में भेजा था.

Advertisement

कई अफसरों और कर्मचारियों पर गिरी थी गाज
चार्जशीट के मुताबिक उस वक्त जेल के आठ अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था. जिनमें जेल सुप्रींटेंडेंट, डिप्टी सुपरींटेंडेट से लेकर कई पुलिसवाले शामिल थे. यहां तक कि सुकेश जेल के गार्ड और सफाई कर्मचारी तक को रिश्वत देता था और बदले में वो उसकी हर ख्वाहिश पूरी करते थे.

40 कैदियों की बैरक में अकेला रहता था सुकेश
एक करोड़ महीने की रिश्वत के बदले ही उसे जेल में फोन की सुविधा मिलती थी. अलग से खास बैरक थी. जी खास बैरक. क्योंकि जो बैरक की तस्वीर सामने आई थीं, उस बैरक में अमूमन 40 कैदी एक साथ रहते हैं. पर जेलर की मेहरबानी से 40 कैदियों वाले उस बैरक में सुकेश अकेला रह रहा था. वहां उसके खाने-पीने के लिए हर खास चीज भी मुहैया थी. इंटरटेनमेंट के सारे साधन थे और सबसे बड़ी बात कि वहां लगे हर कैमरे पर पर्दा था.

बॉलीवुड में भी लगाई थी बड़ी रकम
दिल्ली पुलिस की EOW ने चार्जशीट में दो सौ करोड़ की ठगी के मामले में कुल 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें उसकी पत्नी और फिल्म एक्ट्रेस लीना का नाम भी शामिल था. जबकि चार्जशीट में उस वक्त जेल के पांच अधिकारियों के नाम शामिल किए गए थे. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के मुताबिक सुकेश ने धोखे से हासिल किए पैसों में से बड़ी रकम बॉलीवुड में भी लगाई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement