Advertisement

सुशांत केस: ड्रग्स कनेक्शन में रिया से हो सकती है पूछताछ, समन भेजने की तैयारी में NCB

शोविक ने इस बात से इनकार किया कि उसने मुनाफे के लिए ड्रग्स की खरीद-बिक्री की. अब सवाल उठता है कि इसके लिए पैसे कहां से आते थे? क्या ड्रग्स के लिए सुशांत का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा था?

सुशांत सिंह और रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह और रिया चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • रिया के भाई को एनसीबी ने किया गिरफ्तार
  • अब रिया को समन भेजने की तैयारी में NCB
  • ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती से होगी पूछताछ

ड्रग्स के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है. ड्रग्स कनेक्शन मामले में शोविक की गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले शोविक से 9 घंटे तक पूछताछ हुई. एनसीबी ने ड्रग्स नेटवर्क को लेकर शोविक से कई सवाल किए. इसी मामले में एनसीबी ने शिकंजा कसते हुए सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया है. रिया को भी ड्रग्स मामले में एनसीबी समन भेजने की तैयारी में है. 

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार सुबह रिया के घर पर एनसीबी की छापेमारी हुई. शोविक की कार की भी एनसीबी ने तलाशी ली. पूछताछ के लिए गई एनसीबी शोविक को अपने साथ लेकर गई. सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी टीम ने दबिश दी. ड्रग्स कनेक्शन ढूंढने के लिए सुशांत के कर्मचारी को अपने साथ जांच एजेंसी ले गई. एनसीबी ने शोविक और सैमुअल को दो ड्रग्स पेडलर्स जैद और बासित के साथ बिठाकर पूछताछ की. बताया जा रहा है कि इस पूछताछ में सैमुअल मिरांडा ने कबूल किया कि वो ड्रग्स खरीदता था. वहीं शोविक ने भी माना कि ड्रग्स की खरीदारी हुई थी. पूछताछ में कुछ और ड्रग पेडलर्स के नाम भी सामने आए हैं.

शोविक ने इस बात से इनकार किया कि उसने मुनाफे के लिए ड्रग्स की खरीद-बिक्री की. अब सवाल उठता है कि इसके लिए पैसे कहां से आते थे? क्या ड्रग्स के लिए सुशांत का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा था? ड्रग्स मामले में अब तक रिया से पूछताछ नहीं हुई है लेकिन एनसीबी के पास जो सबूत हैं उनसे ये पता चलता है कि रिया भी ड्रग्स लेती थी.

Advertisement

अब तक इस केस में जो खुलासे हुए हैं, उनसे ऐसा लगता है कि सुशांत एक पूरे ड्रग्स गैंग से घिर गए थे. इस ड्रग्स गैंग में सुशांत केस का मुख्य किरदार रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक चक्रवर्ती है. और शोविक के बाद सैमुअल मिरांडा का नाम सुशांत केस में अहम है क्योंकि रिया के बाद सुशांत के घर से सीधा कनेक्शन शोविक और सैमुअल का ही था. 

अब एनसीबी रिया और शोविक के फोन और लैपटॉप की जांच कर ड्रग्स गैंग का पूरा सच सामने लाने में जुटी है. इससे सुशांत की मौत से जुड़ी कोई बड़ी बात भी सामने आ सकती है. इन सबके बीच सुशांत केस में भी रिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, जो केस रिया पर सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप से शुरू हुआ और फिर रिश्तों के पेच में उलझा था, वो अब ड्रग्स के धंधे के साथ ही सुशांत को ड्रग्स देने पर आ पहुंचा है. इस मामले में भी रिया ही आरोपों के घेरे में है. सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि रिया उनके बेटे को नशे के तौर पर धीमा जहर दे रही थी. परिवार ये भी कह चुका है कि 2019 तक सुशांत को कोई समस्या नहीं थी. उसके बाद उन्हें ड्रग्स दिया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement