Advertisement

Ahmedabad: सास पर भी किया था छुरी से जानलेवा हमला, सामूहिक हत्या मामले में विनोद पर गहराया शक

Gujarat News: अहमदाबाद के ओढव में हुई सामूहिक हत्या मामले में विनोद मराठी पर शह गहराता जा रहा है. क्योंकि पुलिस को पता चला है कि विनोद ने अपनी सांस पर भी छुरी से जानलेवा हमला किया था.

अहमदाबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या. अहमदाबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या.
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST
  • घर के झगड़े में परिजनों की हत्या की आशंका
  • अलग-अलग कमरे से पुलिस ने बरामद किए शव

गुजरात में अहमदाबाद के सामूहिक हत्या मामले में बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू की. इस मामले में महिला के पति विनोद मराठी पर शक और गहराता जा रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो विनोद ने पत्नी, दो बच्चों और दादी सास की हत्या करने के बाद सास पर भी हमला किया था, जो कि उसी इलाके में दूसरे घर पर रह रही थी. हालांकि, सास ने बेटी के बारे में सोचते हुए हमले की जानकारी किसी को नहीं दी थी. अब क्राइम ब्रांच की टीम विनोद को ढूंढ रही है. विनोद महाराष्ट्र का रहने वाला है.

Advertisement

विनोद गायकवाड उर्फ विनोद मराठी ओढव इलाके में ही टेंपो चलाने का काम करता है. पिछले कुछ वक्त से आर्थिक हालात ठीक ना होने की वजह से विनोद और उसकी पत्नी के बीच में झगड़े हो रहे थे. पुलिस की जानकारी के मुताबिक, विनोद को शराब पीने की भी आदत थी और उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर भी संदेह था. 

पुलिस सूत्रों की मानें तो 4 लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी विनोद गायकवाड ने अपनी सास पर भी जानलेवा हमला किया था. हालांकि, सास ने उस बात को छिपा के रखा था ताकि बेटी को किसी भी तरीके की परेशानी न हो. लेकिन जब 4 दिनों तक बेटी को फोन करने के बावजूद उसने फोन नहीं उठाया, तो मां को शंका हुई और उसने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी. 

Advertisement

इसके बाद पुलिस जब बुजुर्ग महिला के बताए दिव्यप्रभा सोसायटी स्थित घर पर पहुंची थी, तो वहां से बदबू आ रही थी. साथ ही पुलिस बुजुर्ग महिला की बेटी (विनोद मराठी की पत्नी) के नंबर पर कॉल कर रही थी, तो घर के अंदर ही फोन की घंटी बजने की आवाज आ रही थी, जिसके बाद पुलिस ने लॉक को तोड़कर देखा तो चार लोगों के शव वहां पर पड़े हुए थे. जिसमें दो महिलाओं की एक रूम में जबकि दोनों बच्चों की अंदर के कमरे में डेड बॉडी थी. पुलिस को आशंका है कि पहले बेहोशी की दवाई देकर इन चारों हत्या को अंजाम दिया गया.

पुलिस को अब संदिग्ध विनोद मराठी की सरगर्मी से तलाश है. सामूहिक हत्या के इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement