Advertisement

चेन्नई में NCB ने किया ड्रग्स तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 6 किलो नशे का सामान बरामद

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर एक संक्षिप्त पोस्ट में कहा कि मेथ तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. करीब 6 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त किया गया है और 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

NCB ने कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है NCB ने कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

तमिलनाडु प्रान्त की राजधानी चेन्नई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सोमवार को एनसीबी के हवाले से बताया गया कि उनकी टीम ने करीब छह किलो मेथामफेटामाइन जब्त किया है. इस बरामदगी के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर एक संक्षिप्त पोस्ट में कहा कि मेथ तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. करीब 6 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त किया गया है और 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

एनसीबी के मुताबिक, इसके बाद की कार्रवाई में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और गोदाम की पहचान की गई. फिर उस गोदाम पर छापेमारी की गई तो वहां से 954 ग्राम मेथामफेटामाइन और 7 लाख रुपये जब्त किए गए.

कुल मिलाकर 6 किलो से ज्यादा की ड्रग बरामद की गई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. अब इस मामले में आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement