Advertisement

गाजियाबाद: तांत्रिक हत्या मामले में खुलासा, पत्नी संग रेप की कोशिश से नाराज पति ने किया था मर्डर

सलमान ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि तांत्रिक आस मोहम्मद ने उसकी पत्नी पर जादू टोना कर दिया था.यही नहीं,सलमान की पत्नी को तांत्रिक आस मोहम्मद  ने बहला-फुसलाकर तंत्र-मंत्र की क्रियाओं में भी शामिल कर रखा था.महिला को इस बात का डर दिखाया गया था कि उस पर प्रेत आत्माओं का साया है. 

मुरादनगर मे  तांत्रिक की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. (सांकेतिक तस्वीर) मुरादनगर मे तांत्रिक की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • 19 फरवरी को तांत्रिक की हुई थी हत्या
  • आरोपी सलमान गिरफ्तार
  • तांत्रिक ने पत्नी पर जादू टोना किया था: सलमान

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में हुई तांत्रिक की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. मामले में सलमान नाम के युवक की गिरफ्तारी की गई है. सलमान ने ही तांत्रिक आस मोहम्मद को उसके घर के बाहर तलवार से काट दिया था.बीती 19 फरवरी को दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात के बाद सवाल उठ रहे थे कि आखिर आस मोहम्मद की इस बेरहमी से किसने और क्यों हत्या दी. रविवार को जब मुरादनगर पुलिस ने सलमान की गिरफ्तारी की है तब ये राज उजागर हुआ.

Advertisement

सलमान ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि तांत्रिक आस मोहम्मद ने उसकी पत्नी पर जादू टोना कर दिया था.यही नहीं,सलमान की पत्नी को तांत्रिक आस मोहम्मद  ने बहला-फुसलाकर तंत्र-मंत्र की क्रियाओं में भी शामिल कर रखा था.महिला को इस बात का डर दिखाया गया था कि उस पर प्रेत आत्माओं का साया है. 

इसी डर से सलमान की पत्नी लगातार तांत्रिक आस मोहम्मद से मिलने जाने लगी थी. आरोप है कि इसी दौरान आस मोहम्मद ने महिला के साथ छेड़छाड़ और रेप का प्रयास किया था. बस इस बात की जानकारी सलमान को हो गई थी और फिर सलमान ने घर में रखी तलवार से आस मोहम्मद के घर जाकर उसकी हत्या कर दी.  पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement