Advertisement

आतंकी मुस्तकीम और शकील को HC से मिली जमानत, लखनऊ प्रेशर कुकर बम मामले में हुए थे गिरफ्तार

एटीएस ने 11 जुलाई 2021 को अंसार गजवातुल हिंद संगठन से जुड़े दो आतंकियों को लखनऊ से पकड़ा था. इनमें मिनहाज और बशीरुद्दीन नाम के दो आतंकी शामिल थे. रिमांड में लेने के बाद इनसे शकील और मुस्तकीम का नाम पता चला था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. वे 15 अगस्त को बम धमाके करना चाहते थे.

बाईं तरफ नीली टी शर्ट में शकील और दाईं तरफ मुस्तकीम है. बाईं तरफ नीली टी शर्ट में शकील और दाईं तरफ मुस्तकीम है.
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

लखनऊ के दुब्बगा में प्रेशर कुकर बम मामले में संलिप्तता के कारण आतंकी मुस्तकीम और शकील को गिरफ्तार किया गया था. इलाहाबाद हई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने दोनों की दी जमानत. इससे पहले NIA कोर्ट ने आरोपियों के बेल को डिसमिस कर दिया था. 

बतादें कि, एटीएस ने 11 जुलाई 2021 को ऑपरेशन अंसार गजवातुल हिंद संगठन से जुड़े दो आतंकियों को लखनऊ से पकड़ा था. इनमें मिनहाज और बशीरुद्दीन नाम के दो आतंकी शामिल थे. न्यायालय के बाद दोनों आतंकियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर एटीएस को सौंपा गया था.

Advertisement

14 दिन की मिली पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान दोनों आतंकियों ने पूछताछ के दौरान अन्य आतंकियों का नाम लिया था. इसमें मोहम्मद मुस्तकीम और शकील का नाम था. इसके बाद एटीएस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था. आज उसी मुस्तकीम और शकील को लखनऊ हाई कोर्ट ने जमानत दे दी. 

15 अगस्त को धमाके के लिए तैयार किया था बम 

यूपी की राजधानी लखनऊ से पकड़े गए अलकायदा (Al-Qaeda) के संदिग्ध आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम (Pressure Cooker Bomb) भी बरामद किया गया था. इसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को लखनऊ समेत देश के कई शहरों में धमाके करने के लिए तैयार किया जा रहा था. मकसद बेकसूर लोगों की जान लेकर दहशत का माहौल तैयार करना था. 

इसकी जानकारी मिलने के बाद बीती 11 जुलाई को लखनऊ के दुबग्गा और मड़ियाव इलाके से अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल से जुड़े मिनहाज और मसीरुद्दीन को यूपी एटीएस (UP ATS) ने गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि ई-रिक्शा चलाने वाला मसीरुद्दीन बम बनाने के लिए प्रेशर कुकर लेकर आया था. इस बम को ATS ने मिनहाज के घर से बरामद किया था। बाद में बॉम्ब स्क्वॉड के एक्सपर्ट की मदद से बम को वहां से निकाला गया था. 

अमोनियम नाइट्रेट और माचिस से बनाया गन पाउडर  

मिनहाज ने प्रेशर कुकर की बाहरी सतह पर डबल सेलो टेप से हजारों कीले और छर्रे चिपका दिए थे. वहीं, धमाके के लिए माचिस में चिपके मसाले को अमोनियम नाइट्रेट के साथ मिलाकर गन पाउडर तैयार किया था. इसे कुकर में रखा गया था. 

टाइमर लगाकर उसके टाइमर का सर्किट प्रेशर कुकर की सीटी के वॉल्व में फिट कर दिया था. मसीरुद्दीन के घर से भी एक कुकर मिला था और वो भी उसी कंपनी का कुकर है जिसका इस्तेमाल बम के लिए हुआ था. इतना ही नहीं, इन दोनों कुकर को एक ही दुकान से खरीदा गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement