Advertisement

आतंकी घटनाओं में होता था कारों का इस्तेमाल? शौकत अहमद के मोबाइल से मिलीं दहशतगर्दों की तस्वीरें

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के रहने वाले शौकत अहमद के मोबाइल फोन से आतंकियों की तस्वीरें मिली हैं. ये तस्वीरें एनकाउंटर में मारे गए कुछ आतंकियों की हैं. पुलिस ने चोरी की कारें बेचने के मामले में अरेस्ट किया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • चोरी की कारें बेचने के मामले में हुआ था अरेस्ट
  • पुलिस को मोबाइल से मिलीं आतंकियों की फोटोज
  • आतंकी कनेक्शन से भी जांच कर रही पुलिस

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के रहने वाले शौकत अहमद के मोबाइल फोन से आतंकियों की तस्वीरें मिली हैं. ये तस्वीरें एनकाउंटर में मारे गए कुछ आतंकियों की हैं. इसके अलावा, कुछ आतंकियों के हथियार के साथ भी फोटो पाई गई हैं.

शौकत को दिल्ली पुलिस ने करीब 100 चोरी की कारों को बेचने के मामले में पहाड़गंज से गिरफ्तार किया था. वह दिल्ली-एनसीआर से चोरी की गईं गाड़ियों को जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित इलाकों- बारामूला, सोपोर, पुलवामा, अनंतनाग में बेच चुका है. अब पुलिस कारों की बिक्री का आतंकी कनेक्शन ढूंढने के लिए जम्मू-कश्मीर भी जाएगी.

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद पुलिस के अधिकारी लगातार शौकत से पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि, पूछताछ में वह बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहा है और न ही अपना मुंह खोल रहा है. आईबी की टीम ने भी करीब दो घंटे तक शौकत से पूछताछ की है. सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर सीआईडी के बड़े अधिकारी भी दिल्ली पहुंच रहे हैं, जिसके बाद वे भी शौकत से पूछताछ करेंगे. 

यह भी पढ़ें: सीने पर खाई गोली, आतंकियों को करारा जवाब, शहीद हवलदार को श्रद्धांजलि

उधर, दिल्ली पुलिस की एक टीम इस बात की पड़ताल करने के लिए जम्मू-कश्मीर भी जाएगी कि क्या राजधानी से चोरी हुईं गाड़ियां कश्मीर में आतंकी घटनाओं में इस्तेमाल की जा रही थीं? पुलिस का कहना है कि आरोपी शौकत अहमद जम्मू-कश्मीर में सरकारी ठेके लेने का काम करता है. वहीं, इसके पिता फॉरेस्ट विभाग से रिटायर्ड  हैं. आरोपी का भाई जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम का सदस्य भी है.

Advertisement

फ्लाइट से दिल्ली आता था शौकत

शौकत अहमद जम्मू-कश्मीर से बकायदा फ्लाइट से दिल्ली आता था और यहां चोरी की गाड़ियों को एक अन्य आरोपी मोहम्मद जुबैर जो कि यूपी के शामली का रहने वाला है, उससे उन गाड़ियों को खरीद कर खुद ड्राइव कर वापस जम्मू-कश्मीर जाता था. वहां पर जम्मू-कश्मीर की फर्जी नंबर प्लेट्स को उस गाड़ियों में लगाकर उन्हें किसी अन्य को बेच देता था. 

100 से अधिक कारों को बेच चुका है आरोपी

पुलिस का कहना है कि शौकत अब तक 100 से अधिक कारों की बिक्री कर चुका है. गैंग के पास से करीब 100 नकली नंबर प्लेट्स भी बरामद हुई हैं. इसके अलावा, 120 डुप्लीकेट चाबियां भी बरामद की गई हैं. मामले में शौकत से केंद्रीय जांच एजेंसियां भी जल्द पूछताछ करने जा रही हैं. इसके अलावा, पुलिस को एक वसीम नामक युवक की भी तलाश है, जोकि बारामूला का ही रहने वाला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement