Advertisement

थाईलैंड की महिला की लखनऊ में कोरोना से मौत, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

बताया जा रहा है कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के नेतृत्व में गठित एक टीम इस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं इस बारे में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने ट्वीट भी किया है. 

थाई महिला की लखनऊ में कोरोना से मौत की जांच शुरू (सांकेतिक तस्वीर) थाई महिला की लखनऊ में कोरोना से मौत की जांच शुरू (सांकेतिक तस्वीर)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST
  • पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
  • जांच के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में थाईलैंड से आई एक 41 वर्षीय महिला की 3 मई को कोरोना से हुई मौत के बाद जहां नेताओं के आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए वहीं अब इस मामले की जांच के लिए एक टीम तैयार हो गयी है.

बताया जा रहा है कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के नेतृत्व में गठित एक टीम इस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं इस बारे में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने ट्वीट भी किया है. 

Advertisement

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि थाईलैंड की महिला की लखनऊ में कोरोना संक्रमण से मृत्यु के प्रकरण में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के आदेशानुसार डीसीपी पूर्वी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गयी है. संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच से प्राप्त तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. 
 


बता दें कि थाईलैंड की रहने वाली महिला की लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 3 मई को मौत हो गई थी. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, महिला 28 अप्रैल को राम मनोहर लोहिया के इमरजेंसी में भर्ती हुई थी, उसने यहां अपना पता हजरतगंज लखनऊ लिखवाया था. कोविड जांच की गई तो महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उसको कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement