
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सीतापुर पुलिस ने शौचालय में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर लगाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी महिला ग्राम प्रधान फरार बताई जा रही है. पुलिस आरोपी ग्राम प्रधान की तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक ये मामला थानगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बेर्रा बेरौरा गांव का है. बताया जाता है कि बेर्रा बेरौरा गांव के एक शौचालय में कथित रूप से हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की फोटो छपी टाइल्स लगाई गई थी. शौचालय निर्माण के दौरान कथित रूप से शौचालय में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर लगी टाइल्स लगाए जाने की फोटोज वायरल हुई थीं.
शौचालय में देवी-देवताओं की तस्वीर लगाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया. बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप अवस्थी ने बेर्रा बेरौरा गांव की महिला ग्राम प्रधान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत तीन के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. बजरंग दल के जिला संयोजक की तहरीर पर मामला दर्ज कर थानगांव पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी थी.
पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान ये मामला सही पाया गया. पुलिस ने इस मामले में प्रधान के पति और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम महिला ग्राम प्रधान की तलाश में जुटी हुई है. महिला ग्राम प्रधान फरार बताई जा रही है. गौरतलब है कि शौचालय में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स लगाए जाने की फोटोज सामने आने के बाद हंगामा मच गया था.
बजरंग दल समेत कई हिंदूवादी संगठन इसके विरोध में उतर आए थे. हिंदूवादी संगठनों का आरोप था कि ग्राम प्रधान ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए ऐसा किया है. हिंदूवादी संगठन ग्राम प्रधान के साथ ही अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.