Advertisement

Delhi Crime: डबल मर्डर की साजिश नाकाम, टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवाना गैंग के 3 शूटर्स गिरफ्तार

पकड़े गए शूटर्स की शिनाख्त राहुल उर्फ ​​रंगा, रोहित और हरिओम उर्फ ​​अंकित के तौर पर हुई है. ये तीनों ही अंतरराज्यीय टिल्लू ताजपुरिया गैंग और नीरज बवाना गिरोह के सदस्य हैं. इनकी योजना हत्या के एक मामले के चश्मदीद गवाहों को मारने की थी.

स्पेशल सेल ने तीनों शूटर्स को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है स्पेशल सेल ने तीनों शूटर्स को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

राजधानी दिल्ली में डबल मर्डर की एक साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. दरअसल, दिल्ली में दो लोगों की हत्या किए जाने की तैयारी हो चुकी थी. लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग और नीरज बवाना गिरोह के तीन शूटरों को गिरफ्तार कर इस खूनी साजिश का पर्दाफाश कर दिया और दो लोगों की जान बच गई.

Advertisement

पकड़े गए शूटर्स की शिनाख्त राहुल उर्फ ​​रंगा, रोहित और हरिओम उर्फ ​​अंकित के तौर पर हुई है. ये तीनों ही अंतरराज्यीय टिल्लू ताजपुरिया गैंग और नीरज बवाना गिरोह के सदस्य हैं. इनकी योजना हत्या के एक मामले के चश्मदीद गवाहों को मारने की थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए इन्होंने हथियारों का इंतजाम भी कर लिया था. पुलिस ने इन शूटर्स के कब्जे से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, दो सिंगल-शॉट पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए हैं.

ये तीनों आरोपी दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामलों में शामिल रहे हैं. जुर्म की दुनिया में इनका अपना एक इतिहास है. साल 2020 में दिल्ली के लाडपुर में कराला निवासी आंचल नाम के एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जो गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया का करीबी माना जाता था.

Advertisement

गैंगस्टर सुनील उर्फ ​​टिल्लू ताजपुरिया को आशंका थी कि गोगी गैंग और दिनेश कराला का करीबी सहयोगी परवेश इस हत्या के पीछे है. परवेश इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है. इसलिए, उसने बदला लेने की कसम खाई थी और अपने गुर्गों को परवेश के छोटे भाई नितेश की हत्या करने का फरमान सुनाया था.

इसके बाद साल 2021 में टिल्लू ताजपुरिया गैंग के सदस्यों ने घर के सामने ही नितेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी. नितेश की भाभी प्रीति उसके कत्ल की संगीन वारदात की चश्मदीद गवाह है. और इस मामले में दूसरा गवाह था दिनेश. जांच के दौरान पांच आरोपियों अक्षय मलिक, सूरज लाकड़ा उर्फ ​​गुल्लू,  सुनील उर्फ ​​टिल्लू ताजपुरिया, मोहित उर्फ ​​चिचड़, और राकेश उर्फ ​​राका को गिरफ्तार कर लिया गया था.

मोहित उर्फ ​​चिचड़ गैंगस्टर सुनील उर्फ ​​टिल्लू ताजपुरिया का करीबी सहयोगी था और अभी वो उसी हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है. इसलिए, उसके छोटे भाई रोहित उर्फ ​​जानू ने राहुल उर्फ ​​रंगा और हरिओम उर्फ ​​अक्की के साथ मिलकर इस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह प्रीति और दिनेश को खत्म करने की साजिश रची थी.

हाल ही में मोहित पर तिहाड़ की जेल नंबर 3 में चाकू से हमला किया गया था और वह उस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे आशंका है कि दिनेश कराला के इशारे पर उसके गुर्गों ने उस पर हमला किया था. इसलिए रोहित उर्फ ​​जानू, राहुल उर्फ ​​रंगा और हरिओम उर्फ ​​अक्की ने बदला लेने की कसम खाई और इंद्रजीत और राहुल माथुर के साथ मिलकर कराला के करीबी सहयोगियों की हत्या करने का प्लान बना डाला. लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया और डबल मर्डर की साजिश नाकाम हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement