Advertisement

लव ट्राएंगल में गई बॉयफ्रेंड की जान, दूसरे लड़के से भी प्रेम करने लगी थी नाबाल‍िग प्रेम‍िका

19 साल के लड़के को 17 साल की नाबाल‍िग लड़की से प्रेम हो गया लेक‍िन प्रेम‍िका को 20 साल के एक लड़के से भी प्यार हो गया. इस लव ट्राएंगल में पहले प्रेमी की दूसरे ने हत्या कर दी. पुल‍िस अब इस सनसनीखेज हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है.

Representative image Representative image
aajtak.in
  • हुगली ,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • एक लड़के की प्रेम‍िका को हुआ दूसरे लड़के से प्यार
  • लव ट्राएंगल में गई पहले बॉयफ्रेंड की जान

लव ट्राएंगल में एक युवक की जान चली गई. यह घटना पश्च‍िम बंगाल के हुगली ज‍िले की है. मृतक युवक की उम्र लगभग 19 वर्ष है तो वहीं उसकी प्रेम‍िका नाबालिग है. इस मामले में पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर लिया है . 

घटना की जानकारी देते हुए चंदननगर कमिश्नरेट के डीसीपी अरविंद आनंद ने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में आईपीसी की धारा 302 के अंतर्गत केस दर्ज किया है. इस मामले में पांच आरोपी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

Advertisement

शनिवार को मृतक युवक का शव प्रेमिका के घर के पास संदिग्ध हालातों में मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. पीड़ित परिवार ने मृतक के प्रेमिका पर अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का संगीन आरोप लगाया है.

मृतक युवक अशोक प्रसाद के परिजनों ने बताया कि इस मामले में अशोक प्रसाद की नाबाल‍िग प्रेमिका, अर्जुन दास (20) नामक किसी दूसरे लड़के से भी प्यार करने लगी जिस पर अशोक प्रसाद ने गंभीर आपत्ति जताई. 

अशोक को अपने रास्ते से हटाने के लिए नाबाल‍िग प्रेम‍िका और अर्जुन ने मिलकर उसकी हत्या करने का प्लान रचा और इसी प्लान के तहत अशोक के सिर पर भारी सामान से प्रहार करके उसे कुचल कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने मृतक अशोक प्रसाद के शव को घटनास्थल से उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. 

Advertisement

मामले में पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त अर्जुन दास, नाबाल‍िग प्रेम‍िका समेत कुल मिलाकर 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है और इन पांचों अभियुक्तों से पुलिस की गहन पूछताछ जारी है. पुलिस इस पांचों अभियुक्तों से पूछताछ करके इस सनसनीखेज हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश कर रही है.

(इनपुट-हुगली से भोला नाथ साहा की र‍िपोर्ट)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement