Advertisement

एक बाइक, दो बंदूकधारी और 30 KM तक आतंक का खेल, जानिए बेगूसराय फायरिंग में अब तक क्या हुआ?

बिहार के बेगूसराय में दो बदमाशों ने नेशनल हाइवे 28 पर चार थाना क्षेत्रों से निकलते हुए 10 लोगों को गोली मारी. इसमें से 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई है. फरार बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. मामले में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. कानून व्यवस्था को लेकर बिहार की राजनीति गर्मा गई है.

बेगूसराय के गुनाहगार अभी तक पुलिस गिरफ्तर से दूर हैं. बेगूसराय के गुनाहगार अभी तक पुलिस गिरफ्तर से दूर हैं.
रोहित कुमार सिंह
  • बेगूसराय ,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

बिहार के बेगूसराय की सड़कों पर मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. नेशनल हाइवे 28 पर चार थाना क्षेत्रों से निकलते हुए 30 किलोमीटर तक बदमाश 40 मिनट तक राह चलते 10 लोगों को गोली मारी, जिसमें से 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई है. फरार बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. 

Advertisement

आरोपियों की धर-पकड़ के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं, जो कई जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं. मामले में पुलिस की लापरवाही को देखते हुए सात पुलिसकर्मियों को निलंबत कर दिया गया है. कई जगहों पर नाकेबंदी की गई है. जानिए अब तक इस मामले में क्या हुआ… 

अब नाकेबंदी और दबिश दे रही पुलिस 


बदमाश फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघडा और चकिया थाना इलाकों मे फायरिंग करते हुए आराम से फरार हो गए. पुलिस तमाशबीन बनी रही. घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर को सील कर दिया. पटना, समस्तीपुर, खगडिया, नालंदा, लखीसराय जिलों में नाकेबंदी की गई है. एसपी से लेकर आईजी तक सड़कों पर आ गए हैं और ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. 

बिहार में गर्माई राजनीति 
बेगूसराय की सड़क पर हुए इस “खूनी खेल” के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और शहनवाज हुसैन ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. भाजपा नेताओं ने बुधवार को बेगूसराय बंद का आह्वान किया है.  

Advertisement

भाजपा जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह के नेतृत्व में हर हर महादेव चौक पर एनएच 31 में जाम लगा दिया गया है. इसकी वजह से एनएच 31 पर वाहनों की कतार लग गई है. भाजपा नेताओं ने कहा कि जबसे तेजस्वी की गोद में नीतीश कुमार बैठे हैं, पूरे बिहार में अपराधी बेलगाम हैं. 

बिगड़ गया लॉ एंड ऑर्डर- गिरिराज सिंह 


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय पहुंच रहे हैं. बुधवार सुबह पटना पहुंचने के बाद गिरिराज सिंह ने कहा, “बेगूसराय की घटना बिहार के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. महागठबंधन की सरकार बिहार में बनने के बाद से लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था पूरी बिगड़ गई है.” 

उन्होंने आगे कहा, “राजधानी में ही नीतीश कुमार की पुलिस अपने थाने में ही सुरक्षित नहीं है. थाने में घुसकर पुलिस वाले को मारा जा रहा है. मुख्यमंत्री को स्वीकार करना होगा कि जंगल राज आ गया है, जनता राज नहीं है। आज तक बिहार में इस तरीके की घटना नहीं हुई है.” 

पंजाब में आतंकवाद के दिनों में होता था ऐसा- शहनवाज हुसैन 


शाहनवाज हुसैन ने कहा, “अब यहां तो ऐसे फायरिंग हो रही है, जैसे आतंकवाद के दिनों में पंजाब और कश्मीर में होती थी. 11 लोगों पर गोली चला दी गई. कई की हालत खराब है और इसमें एक व्यक्ति का देहांत भी हुआ है. बहुत दुर्भागयपूर्ण है, बिहार किस दिशा की ओर जा रहा है. अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.” 

Advertisement

बिहार में बुलंद हैं अपराधियों के हौसले- सुशील मोदी  
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा, “बिहार तो क्या पूरे हिंदुस्तान में यह पहली घटना होगी, जब बाइक सवार दो लोग गोली मारते हुए निकल गए. पुलिस उन्हें पकड़ भी नहीं पाई. यह बहुत दुर्भाग्य है कि जबसे बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार परिस्थिति बिगड़ती जा रही है. बिहार के लोग दहशत में जी रहे हैं. लग रहा है कि कहीं पुराना दौर फिर से तो नहीं आ जाएगा.” 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement