Advertisement

साले ही निकले जीजा के किडनैपर्स, नमाज पढ़ने जा रहे डॉक्टर को गाड़ी में डाल हो गए थे फरार

UP News: बिजनौर में एक डॉक्टर अपने पिता के साथ घर के नजदीक गोसिया मस्जिद में फज्र की नमाज पढ़ने जा रहा था. सड़क पार करने के दौरान एक शख्स ने डॉक्टर को जमीन पर गिरा दिया. फिर एक कार से दो-तीन लोग उतरे और उसे जबरन उठाकर कार में डालकर ले फरार हो गए थे.

नमाज के लिए जाते डॉक्टर का अपहरण. (लाल घेरे में किडनैपर्स)   नमाज के लिए जाते डॉक्टर का अपहरण. (लाल घेरे में किडनैपर्स)
संजीव शर्मा
  • बिजनौर,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • डॉक्टर के अपहरण से मच गया था हड़कंप
  • अपहरण करने वाले आरोपी साले गिरफ्तार

बिजनौर के स्योहारा में डॉक्टर के किडनैपर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डॉक्टर का सवेरे नमाज पढ़ने के दौरान अपहरण हो गया था. चौंकाने वाली बात यह है कि अपहरणकर्ता डॉक्टर के साले ही निकले. बहन के साथ डॉक्टर के चल रहे तलाक विवाद में दवाब बनाने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था.

स्योहारा में मुरादाबाद रोड पर डॉक्टर फारूक कादरी का अस्पताल है और आवास भी वहीं पर है. डॉक्टर फारूक रविवार सवेरे 5 बजे अपने डॉक्टर बेटे सुहेल कादरी संग घर से कुछ दूर मस्जिद में फज्र की नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे, तभी पीछे से कार सवार 3 लोगों ने उनके बेटे सोहेल कादरी को जबरन उठाया और गाड़ी में डाल लिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक अपहरकर्ता मौके से रफूचक्कर हो गए. 

Advertisement

डॉक्टर के अपहरण की सूचना मिलने पर विभाग में हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. अपहरणकर्ताओं को तलाशने के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया. देखें Video:

तलाक को लेकर विवाद

पूरा मामला जांच करने के बाद पता लगा कि अपहृत डॉक्टर का अपनी पत्नी से तलाक को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस ने इस लाइन पर भी काम करते हुए जब जांच आगे बढ़ाई तो शाम तक केस का खुलासा हो गया. 

जंगल में छोड़ फरार हो गए

उधर, पुलिस कार्रवाई का पता लगते ही अपहणकर्ताओं ने डॉक्टर जीजा को चिड़िया पुर चांडक के पास जंगल में छोड़ दिया और फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने अपहृत डॉक्टर समेत अपहरण में इस्तेमाल की गई कार को भी जंगल से सही सलामत बरामद कर लिया. 

Advertisement

वहीं, सरेआम सड़क से जीजा का अपहरण करने के मामले में दो आरोपी सालों उज्जैद और जुनैद को भी मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी.

बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह पुलिस ने बताया स्योहारा के डॉक्टर सोहेल कादरी का उसके सालों ने अपहरण कर लिया गया था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद डॉक्टर को सही सलामत बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जेल भेजे गए दोनों आरोपी 

पुलिस अफसर के मुताबिक, शादी को लेकर चल रहे विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपियों के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है. साथ ही जिस कार से अपहरण किया गया था, वह भी बरामद कर ली गई है. इन दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement