Advertisement

'हैलो! मैं फूड इंस्पेक्टर बोल रहा हूं...', शातिर ठगों ने ऐसे ऐंठ लिए 4.5 लाख रुपये

Pune पुलिस ने होटल मालिक से नकली फूड इंस्पेक्टर बनकर साढ़े चार लाख रुपये ऐंठने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. आशंका है कि उन्होंने और भी लोगों को ठगा होगा.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
वसंत मोरे
  • पुणे,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • नकली फूड इंस्पेक्टर बनकर होटल मालिक को किया फोन
  • पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की शुरू

महाराष्ट्र के पुणे में खुद को फूड इंस्पेक्टर बताकर दो लोगों ने होटल मालिक से साढ़े 4.5 लाख रुपये ऐंठ लिए. लेकिन पुलिस ने जल्द ही दोनों नकली फूड इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. मामला पुणे-सोलापुर नेशनल हाईवे पर बारामती इलाके का है. पुलिस ने बताया कि यहां होटल कंचन के मालिक प्रसाद कंचन को 3 मई को एक फोन आया. 

Advertisement

फोन करने वाले शख्स ने खुद को फूड इंस्पेक्टर बताया और कहा, ''मैं मुंबई मंत्रालय से बात कर रहा हूं. आपके होटल का खाना खाने से एक महिला को फूड प्वाइजनिंग हुआ है. महिला की शिकायत पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी और होटल का लाइसेंस भी रद्द करना पड़ेगा. अगर इस कार्रवाई से बचना चाहते हो तो 5 लाख रुपए देने होंगे.''

यह बात सुनकर होटल के मालिक प्रसाद कंचन डर गए और उन्होंने पैसे देने की बात मान ली. फोन करने वाले शख्स ने उन्हें ऑनलाइन पैसे भेजने को कहा और अकाउंट नंबर दिया. होटल के मालिक ने 4 लाख 42 हजार रुपये ऑनलाइन भर दिए. उन्होंने पैसे भले ही भर दिए. लेकिन बाद में उन्हें कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई. फौरन उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी के फोन नंबर से उसे ट्रेस किया. पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का साथ देने वाले अन्य शख्स को भी गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी नारायण पवार ने कहा कि फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. आशंका है कि इस तरह उन्होंने और भी लोगों को ठगा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement