Advertisement

Bihar : रेलवे ट्रैक पर बना रहे थे INSTA REELS, तेज रफ्तार ट्रेन ने काट दी जिंदगी की डोर

रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटने के कारण दो दोस्तों की मौत हो गई. दोनों इंस्टाग्राम की रील्स बना रहे थे. पीछे से आई जानकी एक्सप्रेस से कटने के कारण नाबालिग लड़कों की मौत हो गई. उसकी रील्स शूट कर रहा तीसरा दोस्त रेलवे पुल से नीचे कूद गया. उसे गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उसकी जान बच गई.

मृतक दोस्त सोनू और नीतीश. मृतक दोस्त सोनू और नीतीश.
स्वतंत्र कुमार सिंह
  • खगड़िया,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

बिहार के खगड़िया में दो नाबालिग छात्रों की दर्दनाक मौत हुई. रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाते हुए ट्रेन की चपेट में आने की वजह से उनकी जिंदगी की डोर कट गई. इस दौरान मोबाइल से शूट कर रहा तीसरा दोस्त पुल से नीचे कूद गया. इसके कारण उसकी जान तो बच गई, लेकिन वह बुरी तरह घायल हो गया है. 

बताया जा रहा है कि तीन दोस्त इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर गए थे. उसी दौरान पीछे से ट्रेन आ गई. उसकी चपेट में आने से दो नाबालिग दोस्त ट्रेन से कट गए. 

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से मृतकों के घर मातम छाया है.

देखें वीडियो...

नए साल पर मंदिर के दर्शन करने निकले थे घर से

दरअसल, नए साल के दिन यानी एक जनवरी को तीन दोस्त 16 साल का नीतीश, 17 साल का सोनू और 18 साल का अमर कुमार मंदिर में दर्शन करने घर से निकले थे. तीनों पैदल ही गांव मानसी प्रखंड के बलहा से धमारा घाट के मंदिर जा रहे थे. 

इस बीच वे मानसी-सहरसा रेलखंड के धमारा घाट स्टेशन के करीब पहुंचे. यहां तीनों ने रेलवे पुल पर ट्रैक के बीचो बीच खड़े होकर इंस्टाग्राम रील्स बनानी शुरू कर दी.  

पुल से कूदने के कारण घायल हुआ अमर.

अमर बना रहा था रील्स, पीछ से आ गई ट्रेन

Advertisement

घटना में घायल हुए 18 साल के अमर ने बताया कि वह सोनू और नीतीश की रील्स शूट कर रहा था. तभी अचानक से जानकी एक्सप्रेस आ गई. सोनू और नीतीश ट्रेन की ओर पीठ करके खड़े थे. 

तेज रफ्तार ट्रेन तेजी से करीब आ गई. मेरे दोनों दोस्त उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. मैं रेलवे पुल से नीचे कूद गया था, जिसके कारण मेरी जान बच गई.

मौत से 15 मिनट पहले पोस्ट किया था वीडियो

नीतीश और सोनू ने मौत से 15 मिनट पहले इंस्टाग्राम पर रेलवे ट्रैक पर बनाई दो रील पोस्ट की थीं. तीसरी रील शूट करने के दौरान यह हादसा हुआ था. अब दोनों वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement