Advertisement

UP: मुंबई में काम करने वाला युवक दिवाली पर जा रहा था घर, GRP सिपाहियों ने चलती ट्रेन से फेंका, मौके पर मौत

अरुण का घर झारखंड में था. वो मुंबई में रहकर काम करता था. घर जाने के लिए मुंबई हावड़ा ट्रेन में चढ़ा था. बाद में दो जीआरपी सिपाहियों ने उसके साथ मारपीट की. 200 रुपए भी लिए और चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. घटना में अरुण की मौत हो गई. आरोपी सिपाहियों बर्खास्त कर जेल भेज दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

दिवाली मनाने अपने घर जा रहे युवक को जीआरपी सिपाहियों ने चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. इसके कारण युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के वक्त मृतक के दो साथी भी बोगी में मौजूद थे. आरोपी सिपाहियों ने मृतक से 200 रुपए भी लिए थे. शिकायत के बाद दोनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही दोनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. ट्रेन से युवक को धक्का देने की घटना 19 अक्टूबर की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मुंबई में रहकर काम करन वाला युवक अरुण दिवाली का त्योहार परिवार के मनाने के लिए झारखंड लौट रहा था. 19 तारीख वो अपने दो दोस्त अर्जुन भुइया और हरि के साथ मुम्बई हावड़ा मेल में सवार हुआ. अरुण के दोस्त अर्जुन के मुताबिक जब हम तीनों स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन चलने लगी. ट्रेन छूटने के डर से हम लोग बिना टिकट के ही चढ़ गए. फिर जब थोड़ी देर बाद टीटी आया तो उससे टिकट बनवा लिया था.

अर्जुन ने आगे बताया, ''ट्रेन जब 20 अक्टूबर को छिवकी स्टेशन पहुंची. फिर जब ट्रेन चलने लगी तो थोड़ी देर बाद जीआरपी के दो सिपाही कृष्ण कुमार और आलोक हमारी बोगी में आए और हमसे टिकट दिखाने की बोलने लगे. हमने उन्हें टिकट दिखाया और टीटी द्वारा टिकट दिए जाने की बात भी बताई. वे मानने को तैयार ही नहीं थे टिकट टीटी ने दिया है. बाद में दोनों हमसे धक्का-मुक्की करने लगे. 

Advertisement

चलती ट्रेन से फेंक दिया अरुण को

दोनों सिपाही पैसों की मांग करते हुए मारपीट करने लगे. तभी अरुण ने 200 रुपए सिपाहियों को दे दिए. लेकिन उनकी धक्का-मुक्की नहीं रुकी. इसी दौरान सिपाहियों ने अरुण को चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया. घटना के वक्त ट्रेन ऊंचडीह रेलवे स्टेशन पार कर रही थी.

हो चुकी थी अरुण की मौत

अर्जुन ने आगे बताया कि सिपाहियों द्वारा अरुण को गाड़ी से नीचे फेंके जाके बाद चेन पुलिंग की गई. लेकिन जब तक ट्रेन रुकती तब तक बहुत आगे निकल चुकी थी. फिर विंध्याचल स्टेशन पर गाड़ी रुकने पर हमने घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी. देर रात पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो पटरियों पर अरुण की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी. उसके सिर से खून निकल रहा था. शरीर के दूसरे अंगों पर भी गंभीर चोट थीं.

आरोपियों को भेजा गया जेल

पुलिस ने दोस्तों के द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपी सिपाही कृष्ण कुमार और आलोक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की थी. दोनों को वाराणसी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं, जीआरपी  एसपी सिद्दार्थ मीना ने दोनों सिपाहियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. मृतक अरुण के शव का पोस्ट मार्टम कराया गया है.

Advertisement

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement