
उज्जैन में सांसद के नाम से ठगी करने वाले एक आरोपी को महाराष्ट्र के अहमदनगर से पुलिस (MP Police) ने गिरफ्तार किया है. साल 2021 में सांसद अनिल फिरोजिया के निज सचिव राहुल जाट ने इस मामले की शिकायत की थी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि सांसद के नाम का उपयोग कर किसी ने कई लोगों से नौकरी लगवाने, शादी का झांसा देने और राम मंदिर के नाम पर चंदा वसूलने का काम किया है. पुलिस ने मामले केस दर्ज किया था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, उज्जैन में सांसद के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, यह आरोपी उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया के नाम से लोगों को कॉल करके उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देता था. शादी कराने का झांसा देता था और राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा भी मांगने की बात सामने आई है. मामले में सांसद फिरोजिया के निज सचिव राहुल जाट ने शिकायत की थी. इस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था.
राजस्थान का रहने वाला है आरोपी
माधव नगर थाना टीआई मनीष लोधा ने बताया कि कई जगहों से जानकारियां निकाल कर आरोपी को महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी राजस्थान का रहने वाला है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसका असली नाम और पहचान के आधार पर अन्य राज्यों और उसके मूल निवास क्षेत्र में उसके आपराधिक प्रकरणों का पता लगाया जा रहा है. पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.