Advertisement

उमेश कोल्हे हत्याकांड: NIA की जांच से कितना संतुष्ट पीड़ित का परिवार?

उमेश कोल्हे के भाई महेश ने आजतक से बात करते हुए कहा है कि NIA ने इस मामले में अच्छी जांच की है. इस केस में तो मेरे भाई का ही एक करीबी आरोपी निकला है. मेरे भाई ने उसके मुश्किल समय में मदद की थी, वो चाहता तो उसे बचा सकता था.

उमेश कोल्हे हत्याकांड उमेश कोल्हे हत्याकांड
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

उमेश कोल्हे हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को चार्जशीट दायर कर बड़ा दावा कर दिया. कहा गया कि उमेश कोल्हे की हत्या का तबलीगी जमात से कनेक्शन था. अब एनआईए के उन दावों के बीच उमेश कोल्हे के भाई महेश कोल्हे ने आजतक से खास बात की है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि वे जांच एजेंसी की अब तक की तफ्तीश से पूरी तरह संतुष्ट हैं. उन्होंने इस बात पर हैरानी भी जाहिर की है कि मामले में रैडिक्लाइजेशन का एंगल सामने आ गया है.

Advertisement

उमेश कोल्हे के भाई ने क्या बोला?

वे कहते हैं कि NIA ने इस मामले में अच्छी जांच की है. इस केस में तो मेरे भाई का ही एक करीबी आरोपी निकला है. मेरे भाई ने उसके मुश्किल समय में मदद की थी, वो चाहता तो उसे बचा सकता था. खैर मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इस मामले में NIA के साथ-साथ अमरावती पुलिस ने भी शानदार काम किया है. पांच आरोपियों को तो पहले ही पकड़ लिया गया था. इस मामले में एनआईए चार्जशीट की बात करें तो उसमें बताया गया है कि आरोपियों ने उमेश कोल्हे को 20 जून 2022 को मारने की योजना बनाई थी. लेकिन उस दिन उमेश के काम पर नहीं आने और उसकी मेडिकल शॉप बंद होने की वजह से उसकी जान बच गई. एनआईए ने चार्जशीट में कहा कि उनकी जांच में पता चला है कि उमेश कोल्हे आरोपी यूसुफ खान को जानता था. खान अक्सर कोल्हे की दुकान पर दवाई लेने आता था. एनआईए ने बाद में कोल्हे की हत्या में खान को भी गिरफ्तार किया.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के लिए बता दें कि उमेश कोल्हे ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया ग्रुप में एक पोस्ट शेयर की थी. इसके बाद आरोपी यूसुफ खान ने कोल्हे की हत्या की साजिश रची और बाकी आरोपियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया. इस मामले में कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे. जिसमें आरोपी कोल्हे की हत्या करते नजर आ रहे थे. इसके आधार पर ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement