Advertisement

उन्नाव: महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े गए CO सस्पेंड, छुट्टी लेकर हुए थे 'लापता'

उन्नाव के सीओ कृपा शंकर कनौजिया ने 6 जुलाई को एसपी उन्नाव से पारिवारिक वजहों से छुट्टी मांगी. लेकिन छुट्टी मंजूर होने के बाद वो घर जाने की बजाय कहीं और चले गए. बताया गया कि उन्होंने करीब कानपुर एक होटल में चेकइन किया. उनके साथ एक महिला सिपाही भी थी. इस दौरान सीओ ने अपने प्राइवेट और सरकारी, दोनों मोबाइल नंबर बंद कर दिए.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • उन्नाव के सीओ हुए सस्पेंड
  • होटल में महिला सिपाही के साथ मिले थे
  • ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर जाने की कही थी बात

यूपी के उन्नाव जिले में महिला सिपाही के साथ लापता हुए सीओ कृपा शंकर कनौजिया (Unnao Police CO) को निलंबित कर दिया गया है. डीजीपी की संस्तुति पर गृह विभाग ने सीओ को निलंबित किया. सीओ कनौजिया (CO Kripa Shankar Kanojia) कानपुर के होटल में महिला सिपाही के साथ पाए गए थे. शासन ने विभागीय जांच का आदेश दिया है. 

क्या है मामला?

Advertisement

दरअसल, सीओ कृपा शंकर कनौजिया ने 6 जुलाई को एसपी उन्नाव से पारिवारिक वजहों से छुट्टी मांगी. लेकिन छुट्टी मंजूर होने के बाद वो घर जाने की बजाय कहीं और चले गए. बताया गया कि उन्होंने कानपुर एक होटल में चेकइन किया. उनके साथ एक महिला सिपाही भी थी. इस दौरान सीओ ने अपने प्राइवेट और सरकारी, दोनों मोबाइल नंबर बंद कर दिए.

पत्नी ने एसपी को कर दिया फोन 

इधर सीओ का नंबर बंद जाने पर परेशान पत्नी ने जब पूछताछ की तो पता चला कि वह छुट्टी लेकर घर के लिए निकले हैं. इस पर पत्नी ने एसपी उन्नाव को फोन करके मदद मांगी. किसी अनहोनी की आशंका में एसपी उन्नाव ने सर्विलांस टीम को लगाया तो पता चला कि सीओ कृपा शंकर कनौजिया का मोबाइल नेटवर्क कानपुर में एक होटल में आकर बंद हो गया था.

Advertisement

पुलिस ने होटल जाकर लगाया पता 

इसके बाद उन्नाव पुलिस कानपुर के उस होटल पहुंची, जहां सीओ की लोकेशन पता चली थी. पुलिसकर्मियों को कानपुर के होटल में सीओ और महिला सिपाही साथ मिले. बताया जा रहा है कि सबूत के तौर पर उन्नाव पुलिस सीओ से जुड़े वीडियो अपने साथ ले गई. होटल में एंट्री करते समय सीओ और उनकी महिला मित्र सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement