Advertisement

UP: नशे की लत पूरी करने के लिए करते थे लूट, अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग के 5 लोग अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar Uttar Pradesh) जिले की नई मंडी कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग (Inter-state robber gang) के 5 सदस्यों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन आरोपियों ने यूपी के अलावा उत्तराखंड की भी कई जगहों पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस को इन आरोपियों की लंबे समय से तलाश थी.

अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग के 5 सदस्य गिरफ़्तार.  (Photo: Aajtak) अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग के 5 सदस्य गिरफ़्तार. (Photo: Aajtak)
संदीप सैनी
  • मुजफ्फनगर,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • मुज़फ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
  • तमंचा, कारतूस सहित 11 बाइक व स्कूटी बरामद

यूपी के मुज़फ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली पुलिस (Nai Mandi Kotwali police of Muzaffarnagar UP) ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग (Inter-state robber gang) के 5 सदस्यों को गिरफ़्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, 11 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्पिरिचुअल गुरु बनकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, महिला समेत 3 गिरफ्तार, नानी के साथ मिलकर नाती भी कर रहा था लूटपाट

नई मंडी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर से अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग (Inter-state robber gang) के बारे में सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने सिसौना रोड से गैंग के सदस्य नितिन, राहुल, सोनू, मोनू और शोएब को गिरफ़्तार किया है. इन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने दो तमंचे, कारतूस, चोरी की 11 बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की है.

आसपास के जिलों के अलावा उत्तराखंड में भी कर चुके हैं लूट

इस मामले में जानकारी देते हुए SP सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर क़िस्म के अंतरराज्यीय लुटेरे हैं, जो आसपास के जनपदों के साथ साथ उत्तराखंड में भी रात के अंधेरे में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. SP सिटी के अनुसार, ये सभी आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।. बहरहाल पुलिस ने इन आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement