Advertisement

UP: पुलिस मुठभेड़ में दारोगा का हत्यारोपी गिरफ्तार, गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती

पुलिस और आरोपी विश्वनाथ के बीच जैतपुर (आगरा) पुलिस की कमतरी पुल पर मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान पुलिस ने विश्वनाथ को गिरफ्तार किया. उसके दोनों पैरों में गोली लगी थी.

गोली लगने के बाद आरोपी विश्वनाथ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (सांकेतिक तस्वीर) गोली लगने के बाद आरोपी विश्वनाथ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST
  • दो भाइयों का झगड़ा शांत कराने पहुंचे थे प्रशांत
  • सीएम ने लिया था मामले का संज्ञान
  • विश्वनाथ पर था पचास हजार का इनाम

आगरा में दारोगा के हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और आरोपी विश्वनाथ के बीच जैतपुर (आगरा) पुलिस की कमतरी पुल पर मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान पुलिस ने विश्वनाथ को गिरफ्तार किया. उसके दोनों पैरों में गोली लगी थी. गोली लगने से घायल हुए आरोपी विश्वनाथ को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. विश्वनाथ पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम  रखा था.

Advertisement

क्या है मामला

बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक झगड़े की सूचना पर गांव में गए सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दरअसल,  पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में दो भाइयों के बीच झगड़ा हो रहा है. इसी सूचना के बाद खंदौली में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रशांत एक कांस्टेबल को लेकर मौके पर पहुंचे थे. झगड़ा शांत करने की कोशिश के दौरान एक पक्ष की तरफ से चली गोली में प्रशांत की जान चली गई थी. 

आईजी रेंज आगरा के मुताबिक शिवनाथ और विश्वनाथ दो सगे भाई हैं. शिवनाथ बड़ा है, विश्वनाथ छोटा है. शिवनाथ अपने पिता के हिस्से से निकले आलू को बाजार में बेचने के लिए जा रहा था. जिस पर विश्वनाथ ने मां का भी हिस्सा देने की बात कही, जिस पर विवाद हो गया था. 

Advertisement

सीएम ने लिया था मामले का संज्ञान

इस मामले पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था. सीएम योगी ने  प्रशांत के परिवार के लिए बड़ी घोषणा की थी, जिसके मुताबिक एसआई प्रशांत के परिवार को 50 लाख का मुआवज़ा देने के साथ-साथ प्रशांत के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया था. यही नहीं एसआई प्रशांत के नाम पर उनके गांव में एक सड़क का नामकरण किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement