Advertisement

बहन की हत्या कर रिश्तेदार के घर में सो गया था आरोपी भाई, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

पिछले महीने 18 जनवरी को आरोपी अंकित चौधरी और उसके ममेरे भाई अक्षय के खिलाफ अनुसूचित जाति की किशोरी के अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट की एफआईआर अमरोहा जिले की डिडौली कोतवाली में दर्ज हुई थी.

पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया
aajtak.in
  • अमरोहा,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • रेप केस में फंसा था नेहा का छोटा भाई अंकित
  • पीड़िता पक्ष के खिलाफ कराना चाहता था क्रॉस केस
  • रच डाली अपनी सगी बहन की हत्या की साजिश

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस ने नेहा चौधरी हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक नेहा का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका सगा छोटा भाई अंकित था. रेप के मामले में आरोपी अंकित चौधरी ने पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने और उनके खिलाफ क्रॉस केस करने के लिए अपनी बहन के कत्ल की खौफनाक साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया. लेकिन इसके बावजूद भी वो कानून के हाथ से बच नहीं पाया.

Advertisement

दरअसल, पिछले महीने 18 जनवरी को अंकित चौधरी और उसके ममेरे भाई अक्षय के खिलाफ अनुसूचित जाति की किशोरी के अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट की एफआईआर अमरोहा जिले की डिडौली कोतवाली में दर्ज हुई थी. तभी से नेहा चौधरी का भाई अंकित इस मामले में पीड़ित पक्ष के खिलाफ कुछ ऐसा करना चाहता था, जिससे वो जेल जाने से बच सके और पीड़ित पक्ष पर दबाव बना सके. 

इसी मकसद को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अंकित ने अपनी सगी बड़ी बहन नेहा चौधरी को मौत के घाट उतार दिया. नेहा एमबीए की छात्रा थी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से 36 घंटे में इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने हत्यारोपी भाई अंकित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर झाड़ियों से खून से सने कपड़े, जूते और टोपी भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

जांच में पुलिस को पता चला कि नेहा दिल्ली के वेस्ट लक्ष्मी नगर में किराए के मकान में रहती थी. वो नोएडा की किसी फर्म में काम करती थी. अमरोहा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते रविवार की रात अमरोहा के मोहल्ला पीरगढ़ में रहने वाली बीना चौधरी की बेटी नेहा चौधरी की हत्या कर दी गई थी. इसके खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई गईं थीं. 

पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया तो इस हत्याकांड से पर्दा उठ गया. करीब सौ मीटर की दूरी पर हत्यारोपी भाई नेहा चौधरी के साथ घटना स्थल की ओर जाते देखा गया. इसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी भाई अंकित चौधरी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़ों को कल्याणपुरा बाईपास से हमीदपुरा के पास झाड़ियों से बरामद किया है. 

अंकित ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम 

नेहा का छोटा भाई अंकित अक्सर उसके पास नोएडा आता-जाता था. वो रेप के मामले में आरोपी था. पीड़ित किशोरी ने न्यायालय में अपने बयानों में अंकित और अक्षय के नाम लिए थे. जेल जाने के डर से अंकित ने बड़ी बहन नेहा चौधरी की हत्या कर किशोरी के परिजनों पर क्रॉस केस लिखवाने की पटकथा लिख डाली थी. अंकित ने नेहा चौधरी को फोन कर पीड़िता किशोरी के परिजनों से सुलह-समझौते की झूठी कहानी बताई और समझौते के दौरान नेहा का वहां रहना जरूरी बताया. 

Advertisement

साजिश के तहत अंकित चौधरी सात फरवरी को टैक्सी स्टैंड से कार बुककर बहन को लेने दिल्ली पहुंचा. और उसी दिन देर रात जब वो नेहा को लेकर वापस अमरोहा लौटा तो जोया रोड पर अमरोहा ग्रीन कॉलोनी से थोड़ा पहले पुलिस से बचने का बहाना बनाकर अंकित ने कार रुकवा ली और पैदल ही नेहा को लेकर हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल के पास एक खाली प्लॉट में ले गया. पहले उसने जेब में रखे फीते से नेहा का गला दबाने की कोशिश की. बाद में नेहा के जमीन पर गिरते ही सिर पर ईंट से दो-तीन वार किए. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में हत्यारोपी भाई आवास विकास कॉलोनी स्थित अपने रिश्तेदार के घर जाकर सो गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement