Advertisement

यूपी ATS का खुलासा- लखनऊ समेत प्रदेश में सीरियल ब्लास्ट की थी साजिश, लाइव बम भी बरामद

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) के काकोरी से हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध अलकायदा आतंकी सूबे की राजधानी में बड़ा धमाका करने की फिराक में थे.

यूपी एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर) यूपी एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
अरविंद ओझा/समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:51 AM IST
  • सीरियल ब्लास्ट की साजिश का खुलासा
  • यूपी एटीएस ने किया खुलासा
  • लाइव प्रेशर कुकर बम भी बरामद

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) के काकोरी से हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध अलकायदा आतंकी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में सिलसिलेवार ब्लास्ट करने के फिराक में थे. संदिग्धों ने बड़े धमाके की साजिश की थी. यूपी एटीएस (UP ATS) द्वारा हिरासत में लिए गए इन दो संदिग्धों के पास से प्रेशर कुकर बम भी मिला है जो काफी हैवी विस्फोटक है और लाइव बम बरामद हुआ है. 

Advertisement

यूपी एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने बताया कि यूपी और लखनऊ में सिलसिलेवार ब्लास्ट की प्लानिंग थी. लाइव बम भी बरामद हुआ है. संदिग्ध आतंकियों का कश्मीर से लिंक है. ये स्लीपर सेल थे पर अब एक्टिव होकर काम कर रहे थे. आज या कल में लखनऊ और यूपी में ब्लास्ट करने करने वाले थे. इनके पास से काफी विस्फोटक बरामद हुआ है. ये लोग बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे. कई दिनों से प्लानिंग चल रही थी. अभी ऐसे कई छुपे हो सकते हैं जिसको लेकर लगातार रेड जारी है.

इन संदिग्ध आतंकियों का कश्मीर कनेक्शन भी सामने आया है जिसकी पड़ताल की जा रही है. यूपी एसटीएस के मुताबिक नेटवर्क में काफी लोग जुड़े हैं. 

मिनहाज, मसीरुद्दीन के घर पर यूपी ATS ने छापेमारी की है.  पड़ोसी आलम के मुताबिक 12 सालों से इनका परिवार यहां रह रहा है. मिनहाज के पिता सिराज सरकारी नौकरी से रिटायर हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले इन आतंकियों ने कुछ जलाया भी था. एटीएस से जम्मू कश्मीर के पुलिस अफसर भी संपर्क में हैं.

छोटे ब्लास्ट की वजह से ATS को सुराग मिला था. उमर हलमंडी इन संदिग्धों का कंट्रोलर था. पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर से हैंडलिंग हुई थी. कुछ और आतंकी मौके पर छिपे हो सकते हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement