Advertisement

UP ATS की गिरफ्त में आया अवैध हथियार तस्करी मामले में फरार चल रहा आरोपी, पचास हजार का था इनामी

पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी करने वाले सैय्यद काजी अरशद के साथी आफताब आलम, मैनुद्दीन शेख समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों से भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. हालांकि, इस दौरान सैयद काजी अरशद एटीएस की पकड़ में नहीं आ पाया था. एटीएस लगातार इसकी तलाश कर रही थी.

यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया 50 हजार का इनामी. यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया 50 हजार का इनामी.
संतोष शर्मा
  • आजमगढ़,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

यूपी एटीएस ( UP ATS) ने पचास हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सैयद काजी अरशद है. अवैध हथियार तस्करी मामले में एटीएस इसकी तलाश कर रही थी. 28 अक्टूबर को इसके साथी आफताब आलम, मैनुद्दीन शेख समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस लोगों ने भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सैयद काजी अरशद अवैध हथियार और कारतूसों की तस्करी करने के साथ इनके निर्माण में संलिप्त था. अक्टूबर में की गई एटीएस की कार्रवाई में आरोपी पकड़ में नहीं आ सका था. इसके बाद फरार सैयद काजी अरशद पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

रविवार को पुलिस को सैय्यद काजी के आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना इलाके में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद एटीएस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपी को धर-दबोचा. आरोपी पर पूर्व में लखनऊ के कैसरबाग और थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ में भी केस दर्ज हुए हैं.

28 अक्टूबर बिलरियागंज में की गई कार्रवाई में आरोपियों के पास से भारी मात्रा में असलहा और कारतूस बरामद हुए थे. इसके साथ ही अर्द्धनिर्मित आधुनिक पेन गन (PEN GUN) भी बरामद की गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement