Advertisement

यूपी एटीएस ने उत्तराखंड के युवक को किया अरेस्ट, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

यूपी एटीएस ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. युवक उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला है. वह देवबंद दारूल उलूम में पढ़ाई कर रहा था. युवक के परिजनों का कहना है कि बच्चे को फंसाया जा रहा है. मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जानी चाहिए.

यूपी एटीएस ने संदिग्ध युवक को किया अरेस्ट. (Representational image) यूपी एटीएस ने संदिग्ध युवक को किया अरेस्ट. (Representational image)
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

उत्तर प्रदेश एटीएस ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. यह युवक हरिद्वार के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बलेलपुर गांव का निवासी है. दरअसल, युवक को लखनऊ एसटीएफ ने नोटिस जारी किया था. नोटिस के बाद परिजन उसे लेकर सहारनपुर पहुंचे. इसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया.

जानकारी के अनुसार, झबरेड़ा क्षेत्र के बलेलपुर का मोहम्मद हारिस देवबंद दारूल उलूम में पढ़ाई कर रहा है. यूपी एटीएस ने उसे देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के आरोप में पकड़ा है.

Advertisement

हारिस के परिजनों का कहना है कि उन्हें 16 अक्टूबर को एक नोटिस मिला था, जिसमें लिखा था कि मोहम्मद हारिस के बयान लेने हैं. उन्होंने कहा कि हमें 18 अक्टूबर को हारिस को लेकर जाना था, लेकिन अधिकारी ने बताया कि वह 18 को दिवाली की छुट्टी पर जा रहे हैं तो दिवाली के बाद हारिस को लेकर आना. इसके बाद 28 अक्टूबर को फोन आया कि हारिस को लेकर सहारनपुर पहुंचो.

परिजन बोले- 29 अक्टूबर को सहारनपुर पहुंचा था हारिस

इसके बाद 29 अक्टूबर को परिजन हारिस को अपने साथ सहारनपुर ले गए, जहां एडवोकेट के माध्यम से हारिस को पुलिस के सामने पेश किया गया, इसके बाद पुलिस ने हारिस को रोक लिया. परिजनों ने बताया कि 31 अक्टूबर को हारिस की मां के पास फोन आया कि हारिस को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

परिजनों ने कहा कि उनके बच्चे को फंसाया जा रहा है. उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच और इंसाफ की मांग की है. उन्होंने कहा कि उन्हें निष्पक्ष जांच का विश्वास है. एटीएस की टीम पहले भी हरिद्वार से संदिग्ध युवकों को पकड़ चुकी है.

(चांदनी कुरेशी के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement