Advertisement

सचिन तो खुद ढंग की हिंदी नहीं बोल पाता, तुमने कैसे सीख ली? ATS के सवाल पर चुप्पी साध गई सीमा हैदर

Seema Haider News: यूपी एटीएस के अधिकारियों ने सीमा हैदर को इंग्लिश की कुछ लाइनें पढ़ने को दीं. सीमा ने उन लाइनों न सिर्फ अच्छे से पढ़ा बल्कि उसका तरीका भी बेहद सटीक था. एटीएस अधिकारियों को उसके कॉन्फिडेंस और रटे-रटाए एक एक जैसे बयानों से भी शंका हो रही है.

UP ATS ने सीमा हैदर से 2 दिन तक की पूछताछ. UP ATS ने सीमा हैदर से 2 दिन तक की पूछताछ.
aajtak.in
  • गौतमबुद्धनगर ,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

पाकिस्तानी से भारत अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. खालिस उर्दू ज़बान वाले पाकिस्तान से आने वाली सीमा को हिंदी और हिंग्लिश में बात करते देख हर कोई हैरत में है. सीमा का दावा है कि उसने PUBG गेम खेलने के दौरान भारतीय लड़कों से बात करते-करते हिंदी भाषा सीख ली थी. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को भी दुश्मन मुल्क की महिला का दावा पच नहीं रहा है.  

Advertisement

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (UP ATS) ने दो दिन की पूछताछ के बाद पाकिस्तानी महिला को फिलहाल छोड़ दिया है. लेकिन एटीएस के अधिकारियों ने भी सीमा से हिंदी बोलने और किसी उत्तर भारतीय की तरह उच्चारण करने को लेकर सवाल दागे. 

एटीएस से पूछताछ में सीमा हैदर ने कहा कि उसने साल 2019 के बाद ही PUBG खेलना शुरू कर दिया था, तब बातों-बातों में हिंदी भाषा बोलनी सीख ली. क्योंकि भारत के पढ़े-लिखे लड़कों संग वह ऑनलाइन पबजी गेम खेलती थी. 

पिछले महीने ही पाकिस्तान से भारत आई महिला से जब पूछा गया कि अर्थ, अनर्थ, शरण, जैसे शब्द बोलने कैसे सीखे और उच्चारण बिल्कुल किसी उत्तर भारतीय की तरह कैसे सीखा? तो जवाब में सीमा ने फिर वही दोहराया कि सचिन से ही उसने यहां की भाषा सीखी. 

Advertisement

इसके बाद एटीएस के अफसर बोले कि सचिन मीणा तो खुद विशुद्ध हिंदी के शब्द नहीं बोल पाता, वह खुद पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बोली बोलता है, तो फिर तुम्हें इसकी ट्रेनिंग किसने दी? इस सवाल पर सीमा ने चुप्पी साध ली. कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि, वह अपनी सफाई में बोलती रही कि उसे किसी ने ट्रेनिंग नहीं दी है. वो तो सरहद पार से सिर्फ और सिर्फ अपनी मोहब्बत यानी सचिन के लिए आई है. 

अंग्रेजी पढ़ने में माहिर सीमा हैदर

पूछताछ के दौरान एटीएस अधिकारियों ने सीमा हैदर को इंग्लिश की कुछ लाइनें पढ़ने को दीं, जिन्हें कम पढ़ी लिखी महिला ने न सिर्फ अच्छे से पढ़ा, बल्कि उसका तरीका भी बेहद सटीक था. एटीएस अधिकारियों को उसके आत्मविश्वास और रटे-रटाए एक जैसे बयानों से भी शंका हो रही है, क्योंकि वो बिना अटके एक जैसा जवाब दे रही थी.  

सूत्रों का कहना है कि अगर सीमा सच में कोई पकिस्तानी एजेंट है तो उसे ट्रेनिंग भी मिली होगी. जिस कारण उससे सच उगलवा पाना काफी मुश्किल होगा. इसलिए अब उसके टूटे हुए फोन से अब तक जो डाटा रिकवर हुआ है, उसके आधार पर सवाल पूछे जाएंगे. एटीएस इन सवालों को जवाब भी तलाश रही है कि जब सीमा के पास सिम थी, तो वो फोन कॉल Hotspot के जरिए क्यों करती थी?

Advertisement

ये भी पढ़ें:-  जन्म के समय बन जाते हैं ID कार्ड, सीमा हैदर ने पिछले साल ही क्यों बनवाया?  
 
एटीएस की पूछताछ के दौरान सीमा हैदर का पाकिस्तानी पहचान पत्र भी सवालों के घेरे में है. उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) की टीम पहचान पत्र को लेकर भी सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है. 

इस पर सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि पहचान पत्र 20 सिंतबर 2022 में जारी किया गया था. इसलिए सीमा से पूछा जा रहा है कि आखिर इतनी देरी से क्यों पाकिस्तानी नागरिकता पहचान पत्र बनवाया? जबकि ऐसे पहचान पत्र जन्म के साथ ही बनवाए जाते हैं.  ए़टीएस को सीमा हैदर के जवाबों पर शक पैदा हो रहा है. उसके बारे में नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. 

बेफिक्र होकर दिए थे जवाब

एटीएस सूत्रों की मानें तो सीमा ने अब तक की पूछताछ में एटीएस के सारे सवालों के जवाब बड़े ही बेशिकन तरीके से दिए हैं. ठीक उसी तरह जैसे वो अब तक मीडिया से खुल कर बात करती रही थी. ऐसे में एटीएस ये समझने की कोशिश कर रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी ने सीमा को बिल्कुल सीखा-पढ़ा कर भारत रवाना किया और कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई अब भी उसकी मदद कर रहा है?

Advertisement

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान टू नेपाल... सीमा हैदर की मदद करने वाले शख्स का नाम आया सामने

ये भी पढ़ें:- 30 की सीमा, 22 का सचिन... उम्र के हर सवाल का प्रेम की दीवानी ने दिया बेबाकी से जवाब

ये भी पढ़ें:- '...तो मुझे सजा कुबूल है, मगर पाकिस्तान नहीं जा सकती' 

ये भी पढ़ें:-  न गुलाम, न अली... पाकिस्तानी सीमा हैदर ने किया 6 पासपोर्ट को लेकर बड़ा खुलासा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement