Advertisement

यूपी-नेपाल बॉर्डर पर SSB और पुलिस का जॉइंट एक्शन, तस्कर के कब्जे से 80 लाख रुपये की हेरोइन बरामद

SSB की 42वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार ने बताया कि आरोपी तस्कर की पहचान गोपाल निषाद के तौर पर की गई है. वह जिले के रामगांव क्षेत्र के सुभानपुरवा गांव का रहने वाला है.

पुलिस पकड़े गए ड्रग तस्कर गोपाल से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए ड्रग तस्कर गोपाल से पूछताछ कर रही है
aajtak.in
  • बहराइच,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

नेपाल बॉर्डर से लगे यूपी के रुपैदिहा इलाके में सशस्त्र सीमा बल (SSB) और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध शख्स को रोककर उसकी तलाशी ली. इस दौरान उस संदिग्ध के पास से करीब 80 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की गई. इसके बाद उस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसबी के अधिकारियों ने इस बारे में सोमवार को जानकारी दी.

Advertisement

एसएसबी (SSB) की 42वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. रविवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने बहराइच के रुपैदिहा में चौरी कुटिया मोड़ बाग के पास एक व्यक्ति को देखा जो संदिग्ध लग रहा था.

डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार के मुताबिक, जब उस व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पॉलीथिन में लिपटी 100 ग्राम हेरोइन जब्त की गई. उन्होंने आगे बताया कि उसके पास से बरामद की गई ड्रग की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 लाख रुपये है.

SSB की 42वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार ने बताया कि आरोपी तस्कर की पहचान गोपाल निषाद के तौर पर की गई है. वह बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र के सुभानपुरवा गांव का रहने वाला है. 

Advertisement

तस्कर गोपाल निषाद के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. निषाद ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे यह मादक पदार्थ लालू नामक भारतीय व्यक्ति से मिला था. और उसे वो नशे का सामान एक अज्ञात नेपाली शख्स को देना था, जो इसे थोड़ी मात्रा में बेचने वाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement