Advertisement

यूपी के बरेली में एसडीएम की टीम पर फायरिंग, खनन माफिया के हमले में होमगार्ड-स्टेनो घायल

एसडीएम को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा. इस दौरान एसडीएम के साथ गए स्टेनो और होमगार्ड जवान घायल हो गए. घायल स्टेनो और होमगार्ड के जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे थे एसडीएम (प्रतीकात्मक तस्वीर) अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे थे एसडीएम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • एसडीएम की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज
  • मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में छापेमारी जारी

यूपी सरकार और पुलिस दावे करती है कि माफिया खौफ में हैं लेकिन इनके हौंसले इतने बुलंद हैं कि ये प्रशासनिक अधिकारियों पर भी हमला कर दे रहे. ऐसा ही एक मामला यूपी के बरेली में सामने आया है जहां खनन माफिया ने उप जिलाधिकारी (एसडीएम) पर जानलेवा हमला कर दिया. माफिया की टीम ने एसडीएम की टीम को घेर लिया और अवैध असलहों से फायरिंग की और चाकू से भी हमले किए.

Advertisement

एसडीएम को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा. इस दौरान एसडीएम के साथ गए स्टेनो और होमगार्ड का एक जवान घायल हो गए. इस हमले में एसडीएम बाल-बाल बच गए. चाकू के वार से घायल स्टेनो और होमगार्ड के जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. अपने स्टाफ का उपचार कराने जिला अस्पताल पहुंचे एसडीएम विशु राजा ने कहा कि सदर तहसील में अगर कोई अवैध खनन करेगा तो उसे छोडूंगा नहीं. चाहे वह कोई भी हो.

बताया जाता है कि एसडीएम सदर विशु राजा को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला माफी गांव में अवैध खनन की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद एसडीएम सदर अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे जहां खनन माफियाओं ने उन्हें घेर लिया. अवैध तमंचे से फायरिंग की गई. चाकुओं से हमला किया गया. इस हमले में एसडीएम के साथ गए एक होमगार्ड और एक स्टेनो घायल हो गए जबकि एसडीएम बाल-बाल बच गए.

Advertisement

एसडीएम ने दर्ज कराया मुकदमा

इस घटना को लेकर एसडीएम विशु राजा ने इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दिया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी रविन्द्र कुमार ने इस संबंध में बताया कि एसडीएम पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. उन्होंने दावा किया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी इज्जतनगर इलाके में ही खनन माफियाओं ने एसडीएम पर जनलेवा हमला किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement