Advertisement

UP: युवक को दारोगा ने दी गाली, धक्के देकर थाने से निकाला, Video Viral होते ही जांच के आदेश

जमीनी विवाद में हुई मारपीट के मामले में एक फरियादी भदोही के चौरी थाने में पहुंचा था. भदोही के चौरी थाने में उप निरीक्षक ने एक फरियादी से दुर्व्यवहार कर दिया. उसके साथ गाली गलौज कर भगा दिया. इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है. SP ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच CO को सौंपी है.

फरियादी के साथ दरोगा ने किया गाली गलौज, धक्के देकर थाने से निकाला.  (Representative image) फरियादी के साथ दरोगा ने किया गाली गलौज, धक्के देकर थाने से निकाला. (Representative image)
aajtak.in
  • भदोही,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST
  • उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थाने का मामला
  • एसएसपी ने सीओ को सौंपी मामले की जांच

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले (Bhadohi district of Uttar Pradesh) के थाने में एक फरियादी से दरोगा ने दुर्व्यहार (Inspector's misbehavior) कर गाली गलौज किया. फरियादी को धक्के देते हुए उसे थाने से बाहर कर दिया. इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दुर्व्यवहार करते हुए दरोगा को देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा के खिलाफ SP ने जांच का आदेश दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला चौरी थाने का है, जहां जमीनी विवाद से जुड़े मामले को लेकर फरियादी थाने पहुंचा था. थाने में तैनात उप निरीक्षक ने फरियादी के साथ दुर्व्यवहार किया. फरियादी को धक्का देते हुए थाने से भगा दिया और उसे गालियां दी गईं. इस मामले का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने मामले की प्रारंभिक जांच और संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए आदेश दिया है.

दो परिवारों के बीच हो गया था जमीन विवाद

अपर पुलिस अधीक्षक, भदोही राजेश भारती ने कहा कि थाना चौरी अंतर्गत दो परिवारों के बीच जमीन विवाद हो गया था. दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे. एक पक्ष के रिश्तेदार थाने में जांच करने वाले उप निरीक्षक से सिफारिश करने लगे. उसी दौरान विवाद करने लगे. उपनिरीक्षक ने उन्हें थाने से भगा दिया. दुर्व्यवहार किया. इस बात का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया है और उपनिरीक्षक के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. जिले के पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है कि जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें और दुर्व्यवहार की शिकायत न आए.

Advertisement

'विपक्षी कर रहे थे जबरन जमीन पर कब्जा'

पीड़ित परिवार की सदस्य खुशनुमा हाशमी ने कहा कि जमीन का विवाद था. विपक्षी जबरन कब्जा कर रहे थे. पुलिस ने बुलाया, तब हम लोग थाने पहुंचे. पुलिसवालों ने हम लोगों का बयान लिया. इसके बाद परिवार के सदस्य ने कुछ जानकारी करनी चाही तो उसके साथ दरोगा प्रमोद यादव ने अभद्रता की. गाली देते हुए भगा दिया

रिपोर्ट: महेश जायसवाल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement