Advertisement

फांसी की सजायाफ्ता शबनम की फोटो हुई वायरल, बरेली जेल में किया गया शिफ्ट  

फांसी की सजायाफ्ता शबनम की चर्चा एक बार फिर तेजी से शुरू हो गई है. इस बार चर्चा उसकी फांसी को लेकर नहीं, बल्कि जेल के अंदर से वायरल हुई एक तस्वीर को लेकर है. ये तस्वीर जेल से बाहर आई, तो जिला प्रशासन के पसीने छूट गए.

शबनम (फाइट-फोटो) शबनम (फाइट-फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • जेल के अंदर की है वायरल हुई तस्वीर 
  • दो सुरक्षाकर्मी किए गए निलंबित

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला कारागार में बंद फांसी की सजायाफ्ता शबनम फिर चर्चाओं में है. शबनम का एक महिला बंदी के साथ फोटो वायरल हुआ है. बताया गया है कि वायरल हुआ ये फोटो रामपुर जिला कारागार में खींचा गया है. मामले की जब जांच की गई, तो बात सही पाई गई. इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला बंदी रक्षक और एक पुरुष बंदी रक्षक को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं. 

Advertisement

जनपद अमरोहा के बावन खेड़ी गांव निवासी शबनम ने प्रेमी सलीम की खातिर अपने परिवार के सात लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. न्यायालय ने उसे फांसी की सजा सुनाई है. शबनम पिछले डेढ़ साल से रामपुर के जिला कारागार में बंद है. ताजा मामला शबनम से जुड़ा फोटो का है. शबनम एक फोटो महिला बंदी के साथ वायरल हुआ. जांच की गई तो यह फोटो रामपुर जिला कारागार का निकला, जिसमें एक महिला बंदी रक्षक और एक पुरुष बंदी रक्षक को निलंबित कर दिया गया. उन दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं, तो वहीं जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों महिला बंदी शबनम और एक दूसरी महिला बंदी को रामपुर से बरेली जिला कारागार में स्थानांतरण कर दिया है.

इस मामले में जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया से बात की गई, तो उन्होंने बताया जिला कारागार रामपुर में शबनम और एक महिला बंदी की फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुई. इस मामले की जांच की गई, तो इसमें एक महिला बंदी रक्षक एक पुरुष बंदी रक्षक दोषी पाए गए. इनके विरुद्ध मंडल कारागार मुरादाबाद को रिपोर्ट भेजी गई, वहां से निलंबन आदेश प्राप्त हो गया, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

Advertisement

 वहीं जिलाधिकारी द्वारा उन दोनों महिला बंदियों को यहां से जिला बरेली कारागार शिफ्ट कर दिया गया है. दोनों महिला और पुरुष बंदी रक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले की जांच मुरादाबाद जिला जेल के जेलर कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement