Advertisement

फिरोजाबाद: बाइक चोरी के रैकेट में शामिल निकले पुलिसवाले और पत्रकार, SSP बोले- शर्म की बात

चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि बाइक चोरी में पचोखरा थाने में ही तैनात रहे तीन पुलिसकर्मी व दो पत्रकार चोरी की बाइक खरीदते थे. फिरोजाबाद पुलिस ने चोरी की 11 बाइक बरामद की हैं.

पुलिस ने चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं. पुलिस ने चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं.
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • तीन पुलिसकर्मी और दो पत्रकार करते थे मदद
  • गिरफ्त में आए आरोपी पुलिसवाले

यूपी (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले के थाना पचोखरा की पुलिस (Police) ने बाइक चोरों (Bike Thieves) के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस ने जिन चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है उनमें गौतम कुमार निवासी देवखेड़ा, संतोष कुमार निवासी अंबेडकर पार्क पचोखरा, राहुल कुमार निवासी गली नंबर 3 देवखेड़ा, और रजत कुमार निवासी देवखेड़ा शामिल हैं.

Advertisement

सिपाही और पत्रकार खरीदते थे चोरी की बाइक

इनकी निशानदेही पर देवखेड़ा रोड पर खाली मकान से 7 बाइक व अन्य जगह से भी 4 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं. चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि बाइक चोरी में पचोखरा थाने में ही तैनात रहे तीन पुलिसकर्मी व दो पत्रकार चोरी की बाइक खरीदते थे.

एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में अपराधियों को पचोखरा थाने में तैनात रहे आरक्षी दलवीर, सुरेंद्र सिंह और वर्तमान में तैनात आरक्षी प्रवीण कुमार का पूरा सहयोग मिलता रहा. यह तीनों सिपाही न सिर्फ चोरी की मोटरसाइकिल खरीदते थे बल्कि मदद भी करते थे.

इसपर भी क्लिक करें- महाराष्ट्रः लिव-इन में रहता था कपल, महिला ने दिया बच्चे को जन्म-पिता ने कर दिया कत्ल

एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि चोरी की बाइक खरीदने वाला थाना पचोखरा में तैनात पुलिसकर्मी सुरेंद्र सिंह पहले ही सस्पेंड चल रहा है. वहीं, दूसरा आरोपी सिपाही दलवीर सिंह थाना पचोखरा में ही तैनात है. तीसरे पुलिसकर्मी प्रवीण कुमार को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. इन तीनों को जेल भेजा जा रहा है.

Advertisement

एसएसपी ने कहा कि चोरी की बाइक खरीदने में दो पत्रकार भी शामिल हैं. यह शर्म की बात है कि ऐसे गलत काम में पत्रकार और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement