Advertisement

ग्रेटर नोएडा में हादसा, गड्ढे में गिरने से बिहार निवासी मजदूर के बच्चे की मौत

ग्रेटर नोएडा में साइट पर खेलते-खेलते बच्चा पानी में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • खेलते-खेलते फिसला बच्चे का पैर
  • पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बिल्डर की निर्माणाधीन साइट पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया. भूटानी बिल्डर की साइट पर हुए हादसे में सात साल के एक बच्चे की जान चली गई. साइट पर खेलते-खेलते बच्चा पानी में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले का निवासी मिथुन ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बिल्डर की निर्माणाधीन साइट पर मजदूर है. गुरुवार की शाम वह साइट पर काम कर रहा था और उसका सात साल का बेटा प्रिंस खेल रहा था. साइट पर ही बने पानी के गड्ढे के पास खेलते-खेलते अचानक प्रिंस का पैर फिसल गया और वह गड्ढे में जा गिरा.

बिसरख एसएचओ मुनीष चौहान ने बताया कि मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. आस-पास की साइट पर खबर होते ही घटनास्थल पर मजदूरों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया तब पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस मामले में बिल्डर के स्तर पर लापरवाही हुई है या नहीं, इसे लेकर जांच की जा रही है.

Advertisement

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार बड़े बिल्डर बड़ी-बड़ी इमारतें बना रही हैं. हैरानी की बात यह है इन इमारतों में काम करने वाले मजदूरों के लिए सुरक्षा इंतजामों की अक्सर कमी देखी जाती है जिसके चलते इस तरह के हादसे होते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement