Advertisement

UP: बदमाश से मुठभेड़ में SP की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली, एक सिपाही घायल

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के देहात थाना क्षेत्र के असौड़ा में एक लाख के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एसपी कीे बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लग गई. वहीं एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया. घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक. घटना के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
देवेन्द्र कुमार शर्मा
  • हापुड़,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST
  • एक सिपाही गोली लगने से हुआ घायल
  • हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के असौड़ा में हुई मुठभेड़

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में SP दीपक भूकर के नेतृत्व में हापुड़ देहात थाने की पुलिस की एक लाख के इनामी बदमाश मोनू उर्फ मोइनुद्दीन से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान हाइवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला अंतरराज्यीय बदमाश मोनू गोली लगने से घायल हो गया. मोनू 1 लाख का इनामी है. मुठभेड़ में बदमाश को गोली एसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. वहीं एक सिपाही बदमाश की गोली से घायल हो गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर और हापुड़ देहात थाना प्रभारी विनोद पांडेय की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लग गई. इस दौरान सिपाही राजीव मलिक घायल हो गए. राजीव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मुठभेड़ हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के असौड़ा में हुई है.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद: दिशा रेप केस के आरोपियों के एनकाउंटर को कमीशन ने बताया Fake, सुप्रीम कोर्ट ने कहा एक्शन हो

SP ने बताया कि पुलिस करतारपुर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान हेलमेट लगाकर गुजर रहा एक बाइक सवार पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया. पुलिस ने असौड़ा के पास पुलिस ने बदमाश को घेर लिया. बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर रहा था. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. बदमाश के हाथ व पैर में गोली लगी है. इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. एसपी ने कहा कि बदमाश चार जिलों से वांछित चल रहा था. एसपी ने बताया कि बदमाश हाइवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement