Advertisement

हाथरस कांडः SIT ने की आरोपियों के परिजनों और पीड़िता के पड़ोसियों से पूछताछ

एसआईटी ने 40 लोगों से पूछताछ की. जिनमें वो लोग शामिल हैं, जो वारदात के दिन यानी 14 तारीख को क्राइम सीन के आस-पास वाले खेतों में मौजूद थे. एसआईटी ने पीड़िता की अंत्येष्टि वाले दिन कौन-कौन वहां मौजूद था या दूर से देख रहा था, इसके बारे में भी पूछताछ की है.

SIT ने शुक्रवार को 40 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था SIT ने शुक्रवार को 40 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • हाथरस,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST
  • हाथरस कांड की जांच कर रही है एसआईटी
  • गांववालों को पूछताछ के लिए किया तलब
  • इस केस का हर राज बेपर्दा करना चाहती है SIT

एसआईटी ने हाथरस कांड की जांच तेज कर दी है. शुक्रवार को भी पीड़िता के गांव के 40 लोगों से पूछताछ की गई. जिन लोगों से एसआईटी ने सवाल-जवाब किए उनमें आरोपियों घरवाले और पीड़ित परिवार के कुछ पड़ोसी भी शामिल हैं. दरअसल, एसआईटी की टीम ये जानना चाहती है कि 14 सितंबर यानी वारदात के दिन क्या हुआ था. 

मामले की जांच में जुटी एसआईटी की टीम ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में बनाए गए विशेष कक्ष में आरोपियों के परिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. इनमें दो आरोपियों के परिजन शामिल थे. साथ ही पीड़ित परिवार के पड़ोसियों को भी एसआईटी ने पूछताछ के लिए बुलाया था.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने 40 लोगों से पूछताछ की. जिनमें वो लोग शामिल हैं, जो वारदात के दिन यानी 14 तारीख को क्राइम सीन के आस-पास वाले खेतों में मौजूद थे. एसआईटी ने पीड़िता की अंत्येष्टि वाले दिन कौन-कौन वहां मौजूद था या दूर से देख रहा था, इसके बारे में भी पूछताछ की है.

जांच अधिकारी लगातार पुलिस लाइन में गांव के लोगों को बुलाकर पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस की लापरवाही के बारे में भी लोगों से सवाल पूछे जा रहे हैं. बताते चलें कि राज्य सरकार के ने हाथरस कांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने इस मामले में गुरुवार को ही गांव के करीब 40 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement