Advertisement

यूपी: हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र कालिया की मुश्किलें बढ़ीं, STF के हवाले हुई फायरिंग मामले की जांच

यूपी के हरदोई से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व हिस्ट्री शीटर सुरेंद्र कालिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शासन ने सुरेंद्र कालिया पर लखनऊ के आलमबाग थाने में हुई फायरिंग मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी है.

सुरेंद्र कालिया (फाइल फोटो) सुरेंद्र कालिया (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • कालिया पर लखनऊ में हुई थी फायरिंग
  • मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी गई
  • सुरेंद्र कालिया की मुश्किलें बढ़ीं

यूपी के हरदोई से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व हिस्ट्री शीटर सुरेंद्र कालिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शासन ने सुरेंद्र कालिया पर लखनऊ के आलमबाग थाने में हुई फायरिंग मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी है. सुरेंद्र कालिया ने अपने ऊपर हुई फायरिंग के लिए जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को आरोपी बनाया था और आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी.

Advertisement

13 जुलाई, 2020 को आलमबाग इलाके के अजंता हॉस्पिटल में भर्ती अपने करीबी दोस्त को देख कर निकल रहे हरदोई से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व अभय सिंह गैंग के शार्प शूटर रहे सुरेंद्र कालिया पर पैदल आए चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में सुरेंद्र कालिया का गनर घायल हो गया. 

सुरेंद्र कालिया ने इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी. इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला सुरेंद्र कालिया पर फायरिंग उसने खुद करवाई थी. सुरेंद्र कालिया की बुलेट प्रूफ एसयूवी पर 14 फायरिंग के निशान मिले थे. लेकिन फॉरेंसिक जांच व कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया, लेकिन सुरेंद्र कालिया नाटकीय ढंग से फरार हो गया.

Advertisement

बाहर पुलिस पहरा देती रही और परिवार समेत हो गया फरार

सुरेंद्र ने पहले कोरोना संक्रमित बता कर खुद को घर में क्वारंटाइन किया, जिसके बाद पुलिस घर के बाहर पहरा ही देती रह गई और वह पूरे परिवार के साथ फरार हो गया. दूसरा चकमा मध्य प्रदेश के सतना में दिया, जहां लखनऊ पुलिस ने होटल में दबिश दी तो पूरा परिवार पकड़ा गया, लेकिन सुरेंद्र कालिया फिर लखनऊ पुलिस के हाथ से निकल गया. 

सतना से फरारी के कुछ दिन बाद सुरेंद्र कालिया को कोलकाता पुलिस ने अवैध पिस्टल रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. लखनऊ पुलिस महीनों की अदालती कार्रवाई के बाद सुरेंद्र कालिया को लखनऊ ला पाई, पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि फैजाबाद से बाहुबली पूर्व विधायक अभय सिंह के इशारे पर उसने धनंजय सिंह की नामजदगी करवाई थी.

फिलहाल, सुरेंद्र कालिया लखनऊ जेल में बंद है, लेकिन अब इस पूरे मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है. माना जा रहा है यूपी एसटीएफ को यह जांच मिलने के बाद सुरेंद्र कालिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुरेंद्र कालिया को यूपी एसटीएफ अब रिमांड पर लेकर नए सिरे से पूछताछ करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement