Advertisement

लखीमपुर हिंसाः क्राइम ब्रांच ने जारी की बीजेपी कार्यकर्ताओं के हत्यारोपियों की तस्वीरें, तलाश तेज

लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने मौके से मिले वीडियो और फोटोग्राफ के आधार पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपियों की तस्वीरें भी जारी की हैं, ताकि उनकी पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.

लखीमपुर हिंसा के बाद पुलिस ने पीड़ितों के साथ-साथ आरोपी पक्ष की शिकायत भी दर्ज की थी लखीमपुर हिंसा के बाद पुलिस ने पीड़ितों के साथ-साथ आरोपी पक्ष की शिकायत भी दर्ज की थी
संतोष शर्मा
  • लखीमपुर,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST
  • मार्च निकाल रहे किसानों पर चढ़ा दी थी जीप
  • गुस्साए किसानों ने की थी आरोपियों की पिटाई
  • पुलिस ने घटना के बाद दोनों तरफ से दर्ज की थी FIR

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्वक मार्च निकाल रहे किसानों को कुचलने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अब क्राइम ब्रांच ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वालों की तलाश भी तेज कर दी है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक उन 16 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जो तिकुनिया हिंसा के वक्त घटनास्थल पर मौजूद बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

इतना ही नहीं लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने मौके से मिले वीडियो और फोटोग्राफ के आधार पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपियों की तस्वीरें भी जारी की हैं, ताकि उनकी पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. लखीमपुर हिंसा मामले में पुलिस ने अब दूसरे पक्ष के तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर पर जांच और कार्रवाई तेज कर दी है.

सोमवार को लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने जहां थार जीप भगाने वाले सुमित जायसवाल और फॉर्च्यूनर के ड्राइवर सत्यम त्रिपाठी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया  वहीं दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में दर्ज एफआईआर पर भी जांच शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच ने इस कड़ी में सोमवार को 7 और मंगलवार को 9 लोगों के बयान दर्ज किए है.

इसे भी पढ़ें--- फरीदाबादः सेक्टर 25 इलाके में पड़ा था लावारिस बैग, पुलिस ने खोलकर देखा तो निकली नवजात बच्ची 

Advertisement

बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की लाठी-डंडों पीट-पीटकर हत्या करने वाले लोगों की 6 तस्वीरें जारी की हैं और लोगों से अपील की है कि इन तस्वीरों में हथियारों से लैस दिखाई पड़ रहे लोगों की पहचान करके बताएं. पुलिस ने जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही सूचना देने के लिए एसआईटी के पांच अफसरों के नंबर भी जारी किए हैं. 

इससे पहले सोमवार को गिरफ्तार किए गए सुमित जयसवाल, सत्यम त्रिपाठी नंदन सिंह और शिशुपाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों की 5 दिन की कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है, जिस पर 21 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement